मथुरा 25 सितंबर 2024*धोखाधडी कर एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
मथुरा से संवाददाता बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 445/24 धारा 318(4), 303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त मोनू पुत्र देवी प्रसाद निवासी गाँव फालैन थाना कोसी कलां जिला मथुरा को दिनांक 24.09.2024 समय करीब 21.50 बजे अभियुक्त को गुरूकुल रोड पर बने गुरूकुल विश्वविद्यालय के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से मुकदमा उपरोक्त की घटना में एटीएम बदलकर निकाले गये रूपयों की बरामदगी होने पर धारा 317(2) बीएनएस एवं बरामद विभिन्न बैंक के भिन्न-भिन्न लोगों के नाम के एटीएम कार्ड बरामद होने पर धारा 317(5) बीएनएस तथा एक अदद नाजायज चाकू बरामद होने पर जुर्म धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम की बढोत्तरी की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 20.09.2024 को वादिया ऑरियन्टल बैंक ATM अटल्ला चुंगी से पैसे निकालने के लिये गई थी। ATM के केबिन अन्दर में जहाँ तीन अज्ञात लोगो द्वारा चुपके से वादिया का एटीएम का पिन देख लिया, तथा हैल्प करने के बहाने ATM कार्ड बदल लिया और अपना ATM कार्ड वादिया को दे दिया तथा वाद में वादिया के कार्ड से अलग-अलग ATM से लगभग 49,000/- रु0 निकाल लिये इस सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 445/24 धारा 318(4), 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। घटना से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 24.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोनू पुत्र देवी प्रसाद निवासी गाँव फालैन थाना कोसी कलां जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तगण की तलाश जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. मोनू पुत्र देवी प्रसाद निवासी गाँव फालैन थाना कोसी कलां जिला मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक -* दिनांक 24.09.2024 समय करीब 21.50 बजे।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1. मु0अ0सं0 445/24 धारा 318(4)/303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस वधारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
2. मु0अ0सं0 57/2023 धारा 425 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकला जनपद मथुरा।
3. मु0अ0सं0 546/2022 धारा 379/420 भादवि थाना कोसीकला जनपद मथुरा।
4. मु0अ0सं0 451/2021 धारा 323/420 भादवि थाना कोसीकला जनपद मथुरा।
5. मु0अ0सं0 272/2016 धारा 411/420 भादवि थाना कोसीकला जनपद मथुरा।
*बरामदगी*
1. 2900/- रूपये ( उपरोक्त मुकदमे का माल )
2. 10 एटीएम कार्ड 1. Canara Bank 528673524700, 2. Oriental Bank Of commerce 4357085003186642 कार्ड धारक अनूप कुमार गुप्ता, 3. Sindicate Bank 5515990007360612 SYNDINSTANT DR CARD, 4. SBI 6075320619000390 कार्ड धारक राम बाबू, 5. INDIAN BANK 6080231992014289 AJAY TAWAR, 6. Canara Bank 5089255094004002, 7. Bank of baroda 6069945101693431 GUDIYA DEVI, 8. SBI 4591150157668528 HARI PRAKASH, 9. KOTAK MAHINDRA BANK 4280902006967095, 10. ICICI BANK 4722541916003553 AKHLESH KUMAR
3. एक अदद नाजायज चाकू लोहा।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2. श्री धर्मेन्द्र सिंह अतिरिक्त निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
3. उ0नि0 श्री दुष्यन्त कुमार कौशिक चौकी प्रभारी मथुरा गेट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
4. है0का0 1086 बृजेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
5. का0 1083 रामपाल थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें