मथुरा 25 नवंबर 25* शराब के ठेको पर सेल्समैनो एवं अन्य कर्म0गण के साथ मारपीट कर जबरन ठेका बन्द कराने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0स0 647/25 धारा 191(2)/352/351(3)/127(2)/131/324(4)/132/152/219 बीएनएस व 7 सीएलए में वाछिंत अभियुक्तगण (1) युधिष्टर पुत्र भागीरथ सिंह निवासी सिवाया थाना धौलाना जिला हापुड 2. अमित कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी फ्लैट नम्बर 102 नीलगिरी अपार्टमेन्ट ए,24-25 द्वारिका मोड थाना मोहनगण जिला पश्चिमी दिल्ली 3. अभिषेक पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी ए- 479 गामड़ी चौथा पुस्ता थाना उस्मानपुर जिला पूर्वी दिल्ली मूल पता ग्राम कुम्भी थाना शिवगढ जिला रायबरेली उ0प्र0 4. दक्ष उर्फ दीपक पुत्र राधेश्याम निवासी जी 86/1 गली नम्बर 3 शास्त्री पार्क थाना उस्मानपुर जिला पूर्वी दिल्ली 5. दुर्योधन उर्फ विशाल सिसौदिया पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम दादोपुर खटाना थाना जारचा जिला गौतमबुद्ध नगर को सुनरख रोड देशी शराब के ठेक के सामने खाली ग्राउण्ड से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण—-* दिनांक 17.11.2025 को अभियुक्तगण द्वारा वादी के शराब के सरकारी ठेका पर आये और आकर वादी/सेल्समैन एवं अन्य साथियो के साथ गाली गलौज करते हुये ठेके का शटर गिराकर सभी लोगो को अन्दर बन्द कर दिया तथा खरीदारी करने आये लोगों के साथ गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी देना तथा इन लोगो द्वारा अग्रेजी शराब, देशी शराब एवं बीयर के ठेका के सेल्समैन व अन्य कर्मचारीगण को जबरजस्ती डराकर धमकाकर उनके साथ अभद्रता करते हुये शटर गिराकर उनको बन्द कर देना तथा सभी ग्राहको को गाली गलौज करते हुये जान से मारने धमकी देते हुए भगा दिया । अभियुक्तगण के इस के हंगामे के कारण तीनो दुकाने एक घण्टा बन्द रही जिससे 50 हजार की राजस्व की हानि हुई । उक्त के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 647/25 धारा 191(2)/352/351(3)/127(2)/131 /324(4)/132/152/219 बीएनएस व 7 सीएलए पंजीकृत किया गया । तथा वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन कर गिरफ्तारी हेतु रवाना की गई । दिनांक 24.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तगण में से कुल 05 अभियुक्तगण (1) युधिष्टर राणा (2) अमित कुमार (3) अभिषेक (4) दक्ष चौधरी उर्फ दीपक वर्मा (5) दुर्योधन राणा उर्फ विशाल सिसौदिया को सुनरख रोड देशी शराब के ठेक के सामने खाली ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता—*
1.युधिष्टर पुत्र भागीरथ सिंह निवासी सिवाया थाना धौलाना जिला हापुड उम्र करीब 30 वर्ष ।
2.अमित कुमार पुत्र रामकिशोर उपाध्याय निवासी फ्लैट नम्बर 102 नीलगिरी अपार्टमेन्ट ए, 24-25 द्वारिका मोड थाना मोहनगण जिला पश्चिमी दिल्ली उम्र करीब 40 वर्ष ।
3.अभिषेक पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी ए- 479 गामड़ी चौथापुस्ता थाना उस्मानपुर जिला पूर्वी दिल्ली मूल पता ग्राम कुम्भी थाना शिवगढ जिला रायबरेली उ0प्र0 उम्र करीब 23 वर्ष ।
4.दक्ष उर्फ दीपक पुत्र राधेश्याम निवासी जी 86/1 गली नम्बर 3 शास्त्री पार्क थाना उस्मानपुर जिला पूर्वी दिल्ली उम्र करीब 28 वर्ष ।
5.दुर्योधन उर्फ विशाल सिसौदिया पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम दादोपुर खटाना थाना जारचा जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 28 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
सुनरख रोड देशी शराब के ठेके के सामने खाली ग्राउण्ड से, दिनांक 24.11.2025 समय 20.30 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त युधिष्टर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 647/25 धारा 191(2)/352/351(3)/127(2)/131/324(4)/132/152/219 बीएनएस व 7 सीएलए थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 102/2025 धारा 353(2) बीएनएस थाना पिलखुआ जनपद हापुड ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त दक्ष उर्फ दीपक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 647/25 धारा 191(2)/352/351(3)/127(2)/131/324(4)/132/152/219 बीएनएस व 7 सीएलए थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 213/2024 धारा 295ए/504 भादवि थाना टीलामोड गाजियाबाद कमिश्नरेट ।
3.मु0अ0सं0 132/2025 धारा 221/132 बीएनएस थाना सीलमपुर जनपद नोर्थ ईष्ट दिल्ली ।
4.मु0अ0सं0 39/2025 धारा 3 DELHI PREVENTION OF DEFACEMENT OF PUBLIC PROPERTY ACT, 2007 थाना तुगलक रोड जनपद नई दिल्ली , दिल्ली ।
5.मु0अ0सं0 37/2025 धारा 3 DELHI PREVENTION OF DEFACEMENT OF PUBLIC PROPERTY ACT, 2007 व 296 बीएनएस थाना तुगलक रोड जनपद नई दिल्ली, दिल्ली ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अमित,अभिषेक,दुर्योधन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 647/25 धारा 191(2)/352/351(3)/127(2)/131/324(4)/132/152/219 बीएनएस व 7 सीएलए थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.व0उ0नि0 अभय कुमार शर्मा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 विकास कुमार सर्विलांस प्रभारी जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 शुभान्शु यादव थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.उ0नि0 कुलवीर सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6.उ0नि0 अवधेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
7.है0का0 राघवेन्द्र सर्विलांस सेल जनपद मथुरा ।
8.है0का0 575 विजय शर्मा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
9.है0का0 1048 जिनेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
10.है0का0 1017 रितेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
11.है0का0 1841 सुनील थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
12.है0का0 858 ग्रीश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
13.का0 2212 सतेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
14.का0 130 विकास कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे