January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या २ जनवरी २६ * सड़क दुर्घटना में युवक घायल हालत गम्भीर। ..

मथुरा 25 दिसंबर 25*डायवर्जन प्लान क्रिसमस एव नववर्ष 2026 कस्वा वृन्दावन जनपद मथुरा ।*

मथुरा 25 दिसंबर 25*डायवर्जन प्लान क्रिसमस एव नववर्ष 2026 कस्वा वृन्दावन जनपद मथुरा ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

मथुरा *कृपया अवगत कराना है कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी क्रिसमस एव नववर्ष के अवसर पर ठाकुर बाँके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए कस्वा वृन्दावन में दर्शन/परिक्रमा हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालू आते हैं । श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिनाँक 25.12.2025 से 02.01.2026 तक वृन्दावन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी*—

*वृन्दावन की यातायात व्यवस्था*
 *प्रतिबंधित मार्ग*
1.छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
2.छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा ।
3.वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी ।
4.रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी /कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
5.मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी / कॉमर्शियल , चार पहिया ) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
6.वृन्दावन कट , पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
7.पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
8.पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
9.ग्राम जैत के पास कट एनएच-19 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -19 से भारी वाहन / हल्के वाहन रामताल चौराहा की ओर सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।
10.गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

 *डायवर्जन*
1.यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH-19 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतरकर मथुरा वरेली हाइवे होते हुए NH-19 को जाएंगे ।
2.इसी प्रकार NH-19 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन बाद पुल से मथुरा बरेली हाइवे होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे ।
3.यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से और मथुरा शहर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मात्र सौ-सैय्या अस्पताल तक आ सकेंगे इससे आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
4.छटीकरा एनएच-19 की ओर से श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहन मात्र मल्टीलेविल पार्किंग तक आ सकेगें तथा नगर निगम द्वारा संचालित इलैक्ट्रिक बसे रुकमणि विहार गोलचक्कर तक आ सकेगी तथा वही से वापस जायेगी , इसके आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
5.जनपद मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन जो छटीकरा की तरफ से आयेंगे वह गोकुल रेस्टोरेन्ट होते हुए कल्याण करोति के पास रामलीला ग्राउण्ड पर पार्क करेगे ।

*पार्किंग व्यवस्था*
• * *दिनांक 25.12.2025 से 02.01.2026 तक युमना एक्सप्रेस – वे से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे* ।
1.शिवा ढावा के सामने पार्किंग ।
2.भोपत ढावा पार्किंग ।
3.पैराग्लाइडिंग पार्किंग ।
4.पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, इत्यादि)
5.पवन हंस हैलीपैड ।
6.मंडी पार्किंग ।
7.दारुक पार्किंग ।
• *दिनांक 25.12.2025 से 02.01.2026 तक मथुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे* —
1.चौहान पार्किंग ।
2.एमवीडीए पार्किंग ।
3.मंडी पार्किंग ।
4.ITI कॉलेज पार्किंग । (समस्त प्रकार की बडी बसे / ट्रैवलर)
5.पागल बाबा अस्पताल की भूमि पार्किंग (सौ-फुटा तिराहा के पास)
• *दिनांक 25.12.2025 से 02.01.2026 तक NH-19 छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें* —
1.माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग (बड़े वाहन)
2.माता वैष्णों देवी मंदिर के वरावर में कच्ची पार्किंग (बडे वाहन)
3.रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)
4.अन्नपूर्णा कार पार्किंग
5.मल्टीलेबल पार्किंग ।
6.जादौन पार्किंग । (वी0आई0पी0 पार्किंग)
• *दिनांक 25.12.2025 से 02.01.2026 तक NH-19 थाना जैत कट से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें* —
1.छः शिखर तिराहा के पास पार्किंग । (चार पहिया वाहन)
2.जयशिव कार पार्किंग । (चार पहिया वाहन)
3.प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग ।

*नोट- इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुडे हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेगे । सीनियर सिटीजन व दिव्यांग/बीमार व्यक्तियों को ले जाने वाले ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग पर जा सकेगे । इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहन/ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगे । केवल पैदल श्रद्धालुगण ही परिक्रमा मार्ग पर जा सकेगे ।*

Taza Khabar