मथुरा 25 अप्रैल 25*थाना जैत पुलिस द्वारा 1 किलो 424 ग्राम गाजा के साथ किया गिरफ्तार
01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से कुल 1 किलो 424 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा महोदय* द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जैत के कुशल नेतृत्व में थाना जैत पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त योगेश पुत्र परशुराम निवासी पोस्ट ऑफिस वाली गली जाटव मौहल्ला छटीकरा थाना जैत जनपद मथुरा (उम्र करीब 28 वर्ष) को दिनांक 25.04 .2025 को समय 12.45 बजे क्रिकेट अकेडमी के पहले तिराहे के पास छटीकरा थाना क्षेत्र जैत से, कुल 01 किलो 424 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-186 /2025 धारा 8/20 NDPS ACT थाना जैत मथुरा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
योगेश पुत्र परशुराम निवासी पोस्ट ऑफिस वाली गली जाटव मौहल्ला छटीकरा थाना जैत जनपद मथुरा (उम्र करीब 28 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
क्रिकेट अकेडमी के पहले तिराहे के पास छटीकरा थाना क्षेत्र जैत,
दिनांक 25.04 .2025 को समय 12.45 बजे
*बरामदगी का विवरण–*
कुल 1 किलो 424 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0स0 धारा 189/25 धारा 8/20/ NDPS ACT थाना जैत मथुरा
2. मु0अ0स0 धारा 77/25 धारा 8/20/ NDPS ACT थाना जैत मथुरा
3. मु0अं0स0 282/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा
4. मु0अं0स0 329 /23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा
अभियुक्त का अन्य आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
प्र0नि0 श्री अश्वनी कुमार थाना जैत मथुरा
व0उ0नि0 श्री महावीर सिह थाना जैत मथुरा
उ0नि0 श्री रामदेव शर्मा थाना जैत मथुरा
का0 1667 अमरजीत सिह थाना जैत मथुरा
का0 1412 जीतेन्द्र कुमार थाना जैत मथुरा
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,