मथुरा 25 अप्रैल* प्राथमिक विद्यालय राजपुर में विद्यार्थियो को बांटे गए – पैन
संवाददाता – नौहझील मथुरा से लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 25 अप्रैल* नाहझील, प्राथमिक विद्यालय राजपुर में विद्यार्थियो को पेन दिए गए। ब्रजनारायण जगत सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा जी के द्वारा बिद्यार्थियो के पढाई के प्रति मनोबल बढ़ाने के उदेश्य से पेन वितरण कार्यक्रम किया गया
पेन पाकर बिद्यार्थियो के चेहरे पर मुस्कान देखी और छात्र छात्राओं से मन लगाकार पढाई करने के लिए बोला ब्रजनारायण जगत सेवा चैरिटेबलट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा जी ने कहा की छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए जो भी समग्री की जरूरत पड़ेगी हम उपलब्ध कराएंगे
शर्मा जी द्वारा पहले भी ऐसे कार्याक्रम किए जा चुके है!

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?