*ब्रेकिंग न्यूज़*
मथुरा 25जनवरी 2025*शगुन पुत्री दिनेश चन्द्र निवासी 80 फुटा रोड गोविंद नगर (मथुरा)का बयान।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक
मथुरा: थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली दो लेस्बियन लड़कियां 24/1/25 को में अपने पास में रहने वाली लड़की मधू पुत्री बलवीर सिंह के घर गुस्से में चली गयी थी अब मुझे मेरी माता सुमन देवी मेरे पिता दिनेश चन्द्र अपने साथ घर ले जाना चाहते हैं अगर दोबारा से मैं पुनः गलती करती हूं तो उस गलती के स्वयं जिम्मेदार मेरे माता-पिता होंगे अगर में दुबारा ऐसा करती हूँ तो मेरे घरवालो से मेरा कोई सम्बध नहीं रहेगा। अब मेरे घर जाने पर अगर मेरे साथ कोई भी घटना घटित होती है तो मेरे माता-पिता स्वयं जिम्मेदार होंगे। मधु,पुत्री बलवीर सिंह,सौरभ पुत्र बलबीर सिंह, बलवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय लाल सिंह, निवासी गण 471/सेक्टर गोविंद नगर
थाना गोविंद नगर । इनके खिलाफ मेरे माता-पिता द्वारा कोई भी मुकदमा दर्ज होता है तो फर्जी माना जाएगा।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?