मथुरा 24 मार्च 2025*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक से
*श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वारंटी/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* पुलिस अधीक्षक देहात मथुरा के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शेरगढ के नेतृत्व में मय हमराह पुलिस बल द्वारा दौराने अभियान चला कर 05 नफर बारन्टी अभियुक्तगण 1. नीरु उर्फ नीरज पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ओवा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 38 वर्ष, 2.होशियार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ओवा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 35 वर्ष 3. कमरुउद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम जंघावली थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 41 वर्ष 4. शरीफ पुत्र सुरेश खाँ निवासी ग्राम विलौडा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 37 वर्ष 5. मूली पुत्र लोहरे नि0 ओवा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 58 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समय-*
स्थान भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र शेरगढ मथुरा से दिनांक 24.03.2025 समय भिन्न-भिन्न।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1.नीरु उर्फ नीरज पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ओवा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 38 वर्ष ।
2.होशियार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ओवा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 35 वर्ष ।
3.कमरुउद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम जंघावली थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 41 वर्ष।
4.शरीफ पुत्र सुरेश खाँ निवासी ग्राम विलौडा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 37 वर्ष ।
5.मूली पुत्र लोहरे नि0 ओवा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 58 वर्ष ।
*अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.नीरु उर्फ नीरज पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ओवा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 38 वर्ष।
2.होशियार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ओवा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 35 वर्ष ।
मु0अ0स0 551/18 अ.स.138/08 धारा- 323/325/504/506 आईपीसी थाना शेरगढ मथुरा।
3.कमरुउद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम जंघावली थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 41 वर्ष ।
मु0अ.स.306/18 धारा- 60 आवकारी अधि0 थाना शेरगढ मथुरा ।
4.शरीफ पुत्र सुरेश खाँ निवासी ग्राम विलौडा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीव 37 वर्ष ।
मु0अ.स.86/17 धारा- 379/411 आईपीसी थाना सैया जनपद आगरा ।
5.मूली पुत्र लोहरे नि0 ओवा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 58 वर्ष।
सम्बन्धित मु0अ0स0 551/18 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना शेरगढ मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा।
2. उ0नि0 श्री प्रशान्त शर्मा थाना शेरगढ जनपद मथुरा।
3. उ0नि0 श्री अंकित शर्मा थाना शेरगढ जनपद मथुरा
3. का0 1599 हेमन्त कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*