मथुरा 24 मार्च 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक से
*श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* पुलिस अधीक्षक देहात मथुरा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु/थाना प्रभारी मगोर्रा के कुशल नेतृत्व में थाना मगोर्रा पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर अभियोग के 02 वांछित अभियुक्तगण (1) चन्द्रपाल पुत्र तेज सिंह उर्फ तेजवीर निवासी हकीमपुर थाना हाइवे जनपद मथुरा को दिनांक 23.03.2025 को समय 12.30 बजे थाना हाइवे क्षेत्रान्तर्गत मण्डी चौराहा थाना हाइवे से करीब 50 मीटर पहले से एवं (2) शैलू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र इन्द्रजीत निवासी ग्राम जानू थाना बरसाना जनपद मथुरा हाल पताः एटीवी के पीछे ब्रजधाम कालोनी थाना हाइवे मथुरा को आज दिनांक 24.03.2025 समय 08.10 बजे थाना मगोर्रा क्षेत्रान्तर्गत सौंख तिराहा मथुरा रोड से गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि गैंग लीडर शैलू उर्फ शैलेन्द्र उपरोक्त का एक सक्रिय गिरोह है । अभियुक्त चन्द्रपाल उपरोक्त उक्त गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है । उक्त गिरोह के द्वारा विद्युत आपूर्ति हेतु जा रही सरकारी लाइन से बिजली के तार चोरी किये जाते हैं । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1.चन्द्रपाल पुत्र तेज सिंह उर्फ तेजवीर निवासी हकीमपुर थाना हाइवे जनपद मथुरा उम्र करीव 28 वर्ष ।
2.शैलू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र इन्द्रजीत निवासी ग्राम जानू थाना बरसाना जनपद मथुरा हाल पताः एटीवी के पीछे ब्रजधाम कालोनी थाना हाइवे मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समय-*
1.चन्द्रपाल पुत्र तेज सिंह उर्फ तेजवीर निवासी हकीमपुर थाना हाइवे जनपद मथुरा को दिनांक 23.03.2025 को समय 12.30 बजे थाना हाइवे क्षेत्रान्तर्गत मण्डी चौराहा थाना हाइवे से करीब 50 मीटर पहले से।
2.शैलू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र इन्द्रजीत निवासी ग्राम जानू थाना बरसाना जनपद मथुरा हाल पता एटीवी के पीछे ब्रजधाम कालोनी थाना हाइवे मथुरा को आज दिनांक 24.03.2025 समय 08.10 बजे थाना मगोर्रा क्षेत्रान्तर्गत सौंख तिराहा मथुरा रोड से ।
*आपराधिक इतिहासः*
*अभियुक्त शैलू उर्फ शैलेन्द्र उपरोक्तः*
1.मु0अ0सं0 46/22 धारा 379/411 भादवि व 136 विद्युत अधि0 थाना मगोर्रा मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 1089/22 धारा 379/411 भादवि थाना हाइवे जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 1113/22 धारा 379/411/427 भादवि थाना हाइवे मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 302/23 धारा 379/411 भादवि थाना मगोर्रा मथुरा
5.मु0अ0सं0 1147/23 धारा 414 भादवि थाना हाइवे मथुरा ।
6.मु0अ0सं0 266/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना मगोर्रा मथुरा ।
7.मु0अ0सं0 85/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मगोर्रा मथुरा ।
*अभियुक्त चन्द्रपाल उपरोक्तः*
1.मु0अ0सं0 46/22 धारा 379/411 भादवि व 136 विद्युत अधि0 थाना मगोर्रा मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 619/19 धारा 307/323/325/452/506 भादवि थाना हाइवे मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 85/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मगोर्रा मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी सौंख थाना मगोर्रा मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
3.हे0का0 1243 अनूप कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
4.हे0का0 1124 शरत कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
5.उ0नि0 प्रशिक्षु श्री पविन्द्र कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
6.उ0नि0 प्रशिक्षु श्री हरेन्द्र कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
7.का0 202 राजेश कुमार थाना मगोर्रा मथुरा ।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*