मथुरा 24 मई 2024* थाना बल्देव पुलिस द्वारा श्री दाऊजी मन्दिर में चोरी करने वाली महिला चोर को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा* के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी थाना बल्देव के कुशल नेतृत्व में थाना बल्देव पुलिस टीम द्वारा श्री दाऊजी महाराज मन्दिर पर दर्शन करने आये श्रद्धालुओ के साथ चोरी करने वाली एक महिला अभियुक्ता को मुखबिर की सूचना पर न्यू काका मार्केट कैलाश मार्ग से दिनांक 24.05.2024 को चोरी के 03 कुन्डल के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा से विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारी स्थान व दिनांक:-*
दिनांक 24.05.2024 स्थान – न्यू काका मार्केट कैलाश मार्ग थाना बलदेव जिला मथुरा
*गिरफ्तार अभियुक्ता:-*
अभियुक्ता
*अभियुक्ता से बरामदगी:-*
पीली धातु के 03 कुन्डल
*अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 36/15 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 414 भादवि थाना गोवर्धन जिला मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 310/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 414 भादवि थाना वृन्दावन जिला मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 214/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बलदेव जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.श्री संजय कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री देवदत थाना बल्देव मथुरा ।
3.म0उ0नि0 यूटी अनुराधा यादव थाना बल्देव मथुरा ।
5.है0का0 642 विनय कुमार थाना बल्देव मथुरा ।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल