October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 24 दिसंबर 2024*सरकारी आर्मी कैंटीन में धोखाधड़ी करने बाला अभियुक्त गिरफ्तार।

मथुरा 24 दिसंबर 2024*सरकारी आर्मी कैंटीन में धोखाधड़ी करने बाला अभियुक्त गिरफ्तार।

मथुरा 24 दिसंबर 2024*सरकारी आर्मी कैंटीन में धोखाधड़ी करने बाला अभियुक्त गिरफ्तार।

 

बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक से

*थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा सरकारी आर्मी कैन्टीन के 1,83,44,589 रुपये की धोखाधडी कर हडपने वाले अभियुक्त को मय 1,66,62,100 रुपये के साथ किया गिरफ्तार तथा 17 लाख रूपये अभियुक्त एवं उसकी पत्नी के खातो में कराये फ्रीज ।*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस व आर्मी अधिकारीगण के सहयोग से थाना सदर बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 318/2024 धारा 316(5)/318(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी मकान नं0 1187 वार्ड नं0 2, लाल बहादुर शास्त्री नगर थाना सिटी रोहतक, जिला रोहतक, हरियाणा उम्र करीब 35 वर्ष को दिनांक 24.12.2024 को मुखविर की सूचना पर औरंगाबाद कच्चा रास्ता वाटरवक्स की तरफ मोड पर मण्डी लगने वाले स्थान से करीब 60 कदम की दूरी पर मय 1,66,62,100/- रुपयो के साथ किया गिरफ्तार तथा 17 लाख रूपये अभियुक्त व उसकी पत्नी के खातो में कराये फ्रीज । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 04.12.2024 को वादी कैप्टन श्री पंकज यादव पुत्र श्री रामफल निवासी गांव खेडा थाना महेन्द्रगढ जिला- महेन्द्रगढ हरियाणा, हाल पता – यूनिट 7001 EME BN C/O 56 APO Mathura cantt जिला मथुरा द्वारा अभियुक्त 1. आर्मी नम्बर 17015671 A NK, (नायक) दीपक कुमार पुत्र करतार निवासी मकान नं0 1187 वार्ड नं0 2, लाल बहादुर शास्त्री नगर थाना सिटी रोहतक, जिला रोहतक, हरियाणा एवं अभियुक्त की पत्नी के द्वारा सरकारी आर्मी कैन्टीन के 1,83,44,589 रुपयो का धोखाधडी कर अपने व अपने पत्नी के खाते मे ट्रान्सफर करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 318/2024 धारा 316(5)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा नामित अभियुक्त दीपक व उसकी पत्नी के खातो मे 17 लाख रुपये फ्रीज करवाये गये । अभियुक्तगण से गबन किये गये रुपयो की बरामदगी व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर धारा 338/336(3)/340(2)/317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का व पता:-*
1- दीपक कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी मकान नं0 1187 वार्ड नं0 2, लाल बहादुर शास्त्री नगर थाना सिटी रोहतक, जिला रोहतक, हरियाणा उम्र करीब 35 वर्ष ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरप्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
औरंगाबाद कच्चा रास्ता वाटरवक्स की तरफ मोड पर मण्डी लगने वाले स्थान से करीब 60 कदम की दूरी, थाना क्षेत्र सदर बाजार, दिनांक 24.12.2024 समय 06.30 बजे ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
मु0अ0सं0 318/2024 धारा 316(5)/318(4)/ 338/336(3)/340(2)/317(2) बीएनएस थाना सदर बाजार मथुरा

*अभियुक्त से बमरामदगी का विवऱण:-*
1. 1,66,62,100 रुपये बरामद ।
2. 17 लाख रुपये खातो में फ्रीज करवाये गये ।

*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवऱण:-*
1. प्र0नि0 विदेश कुमार थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
2. प्र0निरी0 अभय शर्मा स्वाट टीम जनपद मथुरा मय टीम ।
3. निरीक्षक प्रशांत कपिल प्रभारी स्पेशल टास्क / रीवार्डेड टीम
4. उ0नि0 कमलकिशोर थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
5. उ0नि0 राकेश बाबू थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
6. उ0नि0 अजय वर्मा स्पेशल टास्क / रीवार्डेड टीम
7. है0का0 1610 सतेन्द्र सिंह थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
8. का0 498 देवानन्द थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
9. का0 776 अमित कुमार थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
10. है0का0 1672 रोहित कुमारस्पेशल टास्क / रीवार्डेड टीम
11. का02935 सोनू भाटी स्पेशल टास्क / रीवार्डेड टीम
12. कॉ 2936 पवन भाटी स्पेशल टास्क / रीवार्डेड टीम
13. चालक संतोष कुमार मय सरकारी गाड़ी स्पेशल टास्क / रीवार्डेड टीम

Taza Khabar