मथुरा 24 दिसंबर 2024*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा दो वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपी आजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 24.12.2024 को मुखविर की सुचना पर दो वारण्टी अभियुक्तगण 1. रमेश चन्द्र पुत्र बाबू लाल निवासी प्रताप वजार थाना वृन्दावन मथुरा उम्र करीब 58 बर्ष सम्बन्धित वाद सख्या 1409732/2015 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 को उसके घर से समय करीव 06.40 बजे बजे तथा 2. राकेश पुत्र नन्नूमल निवासी गली न0 -06 नगला पीपल थाना कोतवाली जिला हाथरस हाल निवासी न्यू प्रोग्रेस स्कूल वाली गली गौरानगर वृन्दावन जिला मथुरा सम्बन्धित वाद संख्या 10465/2020 धारा 279,337,427 भा0द0वि0 को उसके घर से समय करीव 09.45 बजे किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:-
1.रमेश चन्द्र पुत्र बाबू लाल निवासी प्रताप वजार थाना वृन्दावन मथुरा उम्र करीब 58 बर्ष।
2.राकेश पुत्र नन्नूमल निवासी गली न0 -06 नगला पीपल थाना कोतवाली जिला हाथरस हाल निवासी न्यू प्रोग्रेस स्कूल वाली गली गौरानगर वृन्दावन जिला मथुरा ।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थाना, दिनांक व समय:-
अभियुक्तगण के घरो से थाना क्षेत्र वृन्दावन, दिनांक 24.12.2024 समय 06.40 बजे व समय 09.45 बजे ।
अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवऱण:-
1.श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री दुष्यन्त कौशिक चौकी प्रभारी मथुरा गेट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.का0 1083 रामपाल सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-