October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 24 दिसंबर 2024*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को फर्जी सिम कार्ड व फर्जी आधार कार्ड के साथ किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 24 दिसंबर 2024*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को फर्जी सिम कार्ड व फर्जी आधार कार्ड के साथ किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 24 दिसंबर 2024*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को फर्जी सिम कार्ड व फर्जी आधार कार्ड के साथ किया गिरफ्तार ।*

संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से

 

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आदेश/निर्देशों के क्रम मे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व मे थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दिनांक 24.12.2024 को समय 10.30 बजे मुखविर खास की सूचना पर ग्राम महरौली से मडौरा जाने वाले कच्चे रास्ता तिराहे के पास से एक अभियुक्त मौहब्बत पुत्र सब्बा निवासी ग्राम मडौरा थाना गोवर्धन मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 05 अदद सिम कार्ड फर्जी, 01 अदद आधार कार्ड फर्जी बरामद हुआ । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालाना माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

*अपराध कारित करने का तरीकाः-* अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर राज्य राजस्थान मे जाकर ऐसी जगह पर कैनोपी लगाते हैं, जहां लेबर वाले लोग ज्यादा रहते हैं, वहां नई सिम पर आंफर की कहकर उनसे उनका अंगूठा लगवाकर उनके नाम से नई सिम एक्टीवेट करा लेते हैं । उन एक्टीवेट सिमों को हम लोग 1000 रुपये प्रति सिम के हिसाब से ग्राम साइबर क्राइम करने वाले लोगों को बेच देते हैं फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उन्हें असल के रुप में प्रयोग कर उनसे भी फर्जी सिमकार्ड प्राप्त कर लेते हैं । फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से धोखे से फर्जी सिम प्राप्त कर हम राजस्थान व उत्तर प्रदेश के आस पास के जिले में बेच देते हैं । शेष वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. मौहब्बत पुत्र सब्बा निवासी ग्राम मडौरा थाना गोवर्धन मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष ।

*चालानी अपराध अभियुक्त मौहब्बत उपरोक्त -*
मु0अ0सं0 669/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

*बरामदगी का विवरण अभियुक्त -*
1. 05 अदद सिम कार्ड फर्जी,
2. एक अदद आधार कार्ड,

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन मथुरा ।
2. उ0नि0 विपिन कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री अमन उज्जवल थाना गोवर्धन मथुरा ।
4. का0 460 विजय सिंह थाना गोवर्धन मथुरा ।
5. का0 1720 गुरमीत थाना गोवर्धन मथुरा ।
6. का0 1687 अभिमन्यु थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
7. का0 1995 रिंकू चौधरी थाना गोवर्धन ,मथुरा।

Taza Khabar