January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 24 जनवरी 26*महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी की तरफ से किया गया*

मथुरा 24 जनवरी 26*महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी की तरफ से किया गया*

मथुरा 24 जनवरी 26*महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी की तरफ से किया गया*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक


आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनिल जयहिंद जी ओर राजस्थान प्रदेश ओबीसी विभाग के चेयरमैन श्री हरसहाय यादव जी ओर AICC ओबीसी के महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि कार्यक्रम के संयोजक श्री डूंगरराम जी गैदर जी के निर्देशानुसार आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जननायकजी की जयंती का आयोजन जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की तरफ से कांग्रेस कार्यालय में कर्पूरी जी ठाकुर का पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया। कर्पूरी जी ठाकुर बिहार में समस्तीपुर जिले के पीताझली ग्राम जो वर्तमान में (कर्पूरीग्राम)के नाम से जाना जाता है।कर्पूरी जी ठाकुर बहुत ही सरल,ईमानदार ओर दृढ़ निश्चय की वजह से जननायक कहलाए जो ओबीसी वर्ग में सेन समुदाय से आते है। कर्पूरी जी 1952 से पहली बार विधायक बने फिर दो बार मुख्यमंत्री बने और स्वतंत्रता संग्राम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कर्पूरी जी ठाकुर को अभी हाल ही में मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया।कर्पूरी जी स्वतंत्रता सेनानी,सामाजित न्याय योद्धा और वंचितों,दलितों ओर पिछड़ों के लिए बिहार में कार्य किया।कर्पूरी जी ठाकुर नौकरी ओर शिक्षा में सबसे पहले आरक्षण शुरू किया ओर पिछड़ों में शिक्षा के लिए उस वक्त में मैट्रिक तक शिक्षा पूरे बिहार में फ्री कार्रवाई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डीसीसी ओम कार जी वर्मा,जिलाध्यक्ष ओबीसी विभाग के नरेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद फिरोजफेम,महेंद्र मेवाड़ा,लक्ष्मण सिंह सिसोदिया,सज्जन सिंह,राजेश रामदेव,रमेश शर्मा,इस्तियाक अली,सुरेश सागर,कुलदीप,सूरजनाथ,रामनिवास कुमावत,शाहिद आदि कांग्रेस जन शामिल हुए।
नरेंद्र शर्मा
जिलाध्यक्ष ओबीसी विभाग
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी।

Taza Khabar