मथुरा 24 अप्रैल 25 *थाना वृन्दावन पुलिस ने 06 वाँछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा पंजीकृत मु0अ0सं0- 223/2025 धारा 78,191(2),115(2),351(3),333,बी0एन0एस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण 1-दिनेश पुत्र मुकेश उम्र करीब 21 वर्ष 2-छोटू पुत्र हरिशंकर उम्र करीब 26 वर्ष 3-रवि पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र करीब 32 वर्ष 4-अमित पुत्र मुकेश उम्र करीब 26 वर्ष 5-मनीष पुत्र ओमकार उम्र करीब 19 वर्ष 6-वीरेन्द्र पुत्र गिर्राज उम्र करीब 30 वर्ष समस्त निवासीगण चौमुहाँ थाना जैत जनपद मथुरा को मेहनत व लगन से मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 24.04.2025 को समय करीब 09.30 बजे ओमेक्स कट छटीकरा रोड से करीब 50 मीटर आगे ओमेक्स की तरफ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तारी का स्थानः-* ओमेक्स कट छटीकरा रोड से करीब 50 मीटर आगे ओमेक्स की तरफ
*गिरफ्तारी का दिनांक* – दिनांक 24.04.2025 समय करीब 09.30 बजे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1-दिनेश पुत्र मुकेश उम्र करीब 21 वर्ष निवासी चौमुहाँ थाना जैत जनपद मथुरा
2-छोटू पुत्र हरिशंकर उम्र करीब 26 वर्ष निवासी चौमुहाँ थाना जैत जनपद मथुरा
3-रवि पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी चौमुहाँ थाना जैत जनपद मथुरा
4-अमित पुत्र मुकेश उम्र करीब 26 वर्ष निवासी चौमुहाँ थाना जैत जनपद मथुरा
5-मनीष पुत्र ओमकार उम्र करीब 19 वर्ष निवासी चौमुहाँ थाना जैत जनपद मथुरा
6-वीरेन्द्र पुत्र गिर्राज उम्र करीब 30 वर्ष निवासी चौमुहाँ थाना जैत जनपद मथुरा
*आपराधिक इतिहास अभि0गण दिनेश,छोटू,मनीष, वीरेन्द्र*
1.मु0अ0सं0 223/2025 धारा78,191(2),115(2),351(3),333,बी0एन0एस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 रवि*
1.मु0अ0सं0 223/2025 धारा 78,191(2),115(2),351(3),333,बी0एन0एस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 73/2018 धारा 279/338 भादवि0 थाना बरसाना जनपद मथुरा
3.मु0अ0सं0 173/2022 धारा 279/338 भादवि0 थाना हाईवे जनपद मथुरा
*आपराधिक इतिहास अभि0 अमित*
1.मु0अ0सं0 223/2025 धारा 78,191(2),115(2),351(3),333,बी0एन0एस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 417/2023 धारा 279/304a ,भादवि0 थाना जैत जनपद मथुरा ।
3..मु0अ0सं0 163/2017 धारा 7 अपराध कानून संसोधन अधि0 ,व 147/148/332/336/353/504 भादवि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार, थाना वृन्दावन मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री रामअवतार सिंह थाना वृन्दावन मथुरा ।
4. है0का0 991 प्रेमचन्द थाना वृन्दावन मथुरा ।
5. का0 1581 नवीन कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
6. का0 860 निर्मल कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
7. का0 486 बोवेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
More Stories
नई दिल्ली24अप्रैल25 बीएलए लड़ाकों ने बलूचिस्तान के कलात क्षेत्र में पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर कब्जा किया*
🅰️दिल्ली: 24अप्रैल25 केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा, “
नई दिल्ली24अप्रैल25*आज की सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टी के लोग मौजूद थे।