मथुरा 24 अप्रैल 25* चोरी करने की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*
थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा लूट/चोरी करने की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा महोदय* द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम एवं नशा कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन के कुशल नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.04.2025 समय 22.40 बजे चैकिंग के दौरान अभियुक्त की सूचना के आधार पर कुंजीलाल तिराहे पर बने धर्मार्थ प्याऊ के पीछे से तीन अभियुक्तगण को चोरी/लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध छुरा, एक प्लास, एक पेचकस , एक हथौडी , एक अदद सरिया नुकीली, एक सरिया चपटी बेलचानुमा व परिक्रमार्थियो के चोरी किये गये तीन मोबाइल बरामद किये गये। अभियुक्तगण से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-180/2025 धारा 312/313/317(5) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधि0 थाना गोवर्धन जनपद मथुरा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता*
1. रामू पुत्र श्याम निवासी जिखनगाँव थाना गोवर्धन मथुरा (उम्र करीब 20 वर्ष)
2. सचिन पुत्र लल्लो निवासी जिखनगाँव थाना गोवर्धन मथुरा (उम्र करीब 21 वर्ष)
3. विपिन उर्फ महाराज पुत्र गोविन्द निवासी जचौंदा थाना गोवर्धन मथुरा (उम्र करीब 19 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समय*
कुंजीलाल तिराहे पर बने धर्मार्थ प्याऊ के पीछे से थाना गोवर्धन जनपद मथुरा, दिनांक 23.04.2025 समय 22.40 बजे
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त रामू उपरोक्त*
1. मु0अ0सं0 477/2022 धारा 379 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 444/2023 धारा 102/41 सीआरपीसी व 120बी/411/414 भादवि थाना जमुनापार मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 445/2023 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
*बरामदगी का विवरण*
1. 02 अवैध छुरा
2. एक प्लास
3. एक पेचकस
4. एक हथौडी
5. एक सरिया नुकीली
6. एक सरिया चपटी बेलचानुमा
7. एक मोबाइल फोन पोको कम्पनी रंग काला
8. एक मोबाइल फोन इनफिनिक्स कम्पनी रंग नीला
9. एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी रंग आसमानी
10. 01 मोटरसाइकिल (सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. श्री गोल्डी गुप्ता ( IPS) सहायक पुलिस अधीक्षक/ थाना प्रभारी थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2. उ0नि0 शैलेन्द्र शर्मा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3. है0का0 1591 देवेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4. है0का0 1263 राघवेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5. है0का0 1747 सुभाष चन्द थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
6. का0 1687 अभिमन्यु थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
More Stories
नई दिल्ली24अप्रैल25 बीएलए लड़ाकों ने बलूचिस्तान के कलात क्षेत्र में पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर कब्जा किया*
🅰️दिल्ली: 24अप्रैल25 केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा, “
नई दिल्ली24अप्रैल25*आज की सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टी के लोग मौजूद थे।