मथुरा 24अक्टूबर 25*थाना नौहझील पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अवैध देशी तमंचा-कारतूस बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना नौहझील पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त चिन्टू पुत्र जितेन्द्र निवासी खुशलागढी थाना नौहझील, मथुरा (उम्र करीब 22 वर्ष) को दिनाँक-22.10.2025, समय 18.37 बजे कस्बा नौहझील से रायपुर जाने वाले रास्ते के पास मंदिर-मजार की विवादित खाली जगह के पास से 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 292/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
चिन्टू पुत्र जितेन्द्र निवासी खुशलागढी थाना नौहझील, मथुरा (उम्र करीब 22 वर्ष)
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
कस्बा नौहझील से रायपुर जाने वाले रास्ते के पास मंदिर मजार की विवादित खाली जगह के पास से थाना नौहझील मथुरा, दिनाँक-22.10.2025, समय 18.37 बजे
बरामदगी की विवरण-
1. एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर
2. एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 292/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील मथुरा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
2. व0उ0नि0 श्री संजय कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
3 उ0नि0 श्री विनीत कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
4. का0 1774 असदउल्लाखां थाना नौहझील जनपद मथुरा

More Stories
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग
बरेली28अक्टूबर25*पत्नी की बेवफाई से आहत एक युवा अधिवक्ता ने जहर खाकर जान दे दी