मथुरा. 23 सितंबर 2024 थाना बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अक अदद अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार
मथुरा से संवाददाता रिपोर्टर चंद्रवीर सिंह की खास खबर
यूपआज तक से
*थाना बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अक अदद अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार*।
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* के निर्देशानुसार अवैध शस्त्रों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* पर्यवेक्षण में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन* के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना के नेतृत्व में थाना बरसाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.09.2024 समय करीब 22.10 बजे परिक्रमा मार्ग दोहनी कुण्ड के सामने से एक अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र तुल्ली उर्फ तुलाराम नि0 ज्ञानी वाली गली बरसाना देहात थाना बरसाना जिला मथुरा को मय एक अदद अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र तुल्ली उर्फ तुलाराम नि0 ज्ञानी वाली गली बरसाना देहात थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र 28 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
परिक्रमा मार्ग दोहनी कुण्ड के सामने से,
दिनांक 22.09.2024 समय करीब 22.10 बजे
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 257/2024 धारा 4,25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा ।
*बरामदगी का विवरण–*
एक अदद अवैध चाकू
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अवधेश पुरोहित चौकी प्रभारी कस्बा थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
3.का0 1595 महेंद्र कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
4.का0 1396 दिपांकर थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन