मथुरा 23 जुलाई 25*थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार कब्जे से 2 किलो 280 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा दिनांक 23.07.2025 समय 1.20 बजे चैकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. जोगेन्द्र उर्फ जुग्नू पुत्र अनिल कुमार निवासी महगौरा थाना पिसावा जनपद अलीगढ उम्र करीब 25 वर्ष हाल पता बी0 बी0 आर0 इण्टर काँलेज के पास गिरार्ज कालौनी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा 2. प्रमोद कुमार उर्फ भिक्कू पुत्र भूरा सिहं निवासी गांव बाद थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष को काशीराम कट से करीब 70 मीटर कालौनी की ओर से 2 किलो 280 ग्राम अबैध नशीला पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण जोगेन्द्र उर्फ जुग्नू व प्रमोद कुमार उर्फ भिक्कू उपरोक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रिफाइनरी से मु0अ0स0 231/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
1.जोगेन्द्र उर्फ जुग्नू पुत्र अनिल कुमार निवासी महगौरा थाना पिसावा जनपद अलीगढ उम्र करीब 25 वर्ष हाल पता बी0 बी0 आर0 इण्टर काँलेज के पास गिरार्ज कालौनी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
2.प्रमोद कुमार उर्फ भिक्कू पुत्र भूरा सिहं निवासी गांव बाद थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
काशीराम कट से करीब 70 मीटर कालौनी की ओर से दिनांक घटना 23/07/2025 समय 1.20 बजे ।
*बरामदगी का विवरण:-*
2 किलो 280 ग्राम अबैध नशीला पदार्थ गांजा ।
*अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0 231/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.थानाध्यक्ष अजय वर्मा थाना रिफाइनरी मथुरा
2.उ0नि0 श्री लोकेन्द्र सिंह थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
3.है0कां0 1105 राजीव कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
4.कां0 532 राजेश कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
5.कां0 1020 ओमवीर सिंह थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली