मथुरा 23 जुलाई 25*थाना कोतवाली पुलिस ने गोपाल आश्रम (भैंस बहोर्रा) में चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना कोतवाली पुलिस ने आज दिनांक 23.07.2025 को समय करीब 04.08 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. नईम पुत्र सईद निवासी मछली मण्डी, मस्जिद वाली गली, भरतपुर गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष 2. सोहिल पुत्र गुड्डू उर्फ चुन्दा निवासी मछली मण्डी, जमाल परचूनी वालों के बराबर में, भरतपुरगेट थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को पाँचजन्य रंगमंच गेट के पास थाना कोतवाली जिला मथुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से गोपाल आश्रम में चोरी किये हुये 03 परात एल्म्यूनियम (पुरानी इस्तेमाली) व एक छत के पंखे की मोटर (पुरानी इस्तेमाली) व चोरी के सामान को बेचने से प्राप्त रूपयों में से शेष बचे 2070 रूपये बरामद । उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा / आश्रम पुजारी द्वारा दिनांक 12.02.2025 की रात्रि को आश्रम से घरेलू सामान चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 101/2025 धारा 305(a) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। आज अभियुक्तगण 1. नईम 2. सोहिल उपरोक्त को मय चोरी के माल के गिरफ्तार किया गया । अभियोग उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता—*
1.नईम पुत्र सईद निवासी मछली मण्डी, मस्जिद वाली गली, भरतपुर गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष ।
2.सोहिल पुत्र गुड्डू उर्फ चुन्दा निवासी मछली मण्डी, जमाल परचूनी वालों के बराबर में, भरतपुरगेट थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समयः-*
पाँचजन्य रंगमंच गेट के पास, चौकी क्षेत्र जिला अस्पताल थाना कोतवाली जिला मथुरा, समय करीब 04.08 बजे दिनांक 23.07.2025 ।
*बरामदगी का विवरण–*
01.तीन परात एल्म्यूनियम (पुरानी इस्तेमाली)
02.एक छत के पंखे की मोटर (पुरानी इस्तेमाली)
03.2070 हजार रूपये ।
*अभियुक्त नईम पुत्र सईद व सोहिल पुत्र गुड्डू उर्फ चुन्दा का आपराधिक इतिहास—*
1.मु0अ0सं0 101/2025 धारा 305(a)/317(2) बी.एन.एस. थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1.प्र0नि0 श्री देवपाल सिंह पुण्डीर थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री विजय कुमार (चौकी प्रभारी जिला अस्पताल) थाना कोतवाली, मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री अरविन्द सिंह थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
4.है0का0 1783 घनश्याम थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली