मथुरा 23 अप्रैल 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वारण्टी अभियुक्तगण के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी माँट के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष सुरीर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभि0गण/वारण्टी. 1. सद्दाम हुसैन पुत्र छोटू निवासी कराहरी थाना सुरीर मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष अभि0 वारण्टी सम्बन्धित केश नं0- 5779/19 मु0अ0सं0 92/13 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/420 भादवि मा0 न्याया0 जे0एम0 10 महोदय मथुरा को दिनांक 23.04.2025 समय 09.00 बजे उसके मसकन कराहरी से तथा अभियुक्त वारण्टी 2- धर्म सिंह पुत्र लालचन्द निवासी ग्राम तेहरा थाना सुरीर जिला मथुरा सम्बन्ध मु0 न0 364/20 अ0 स0 107/19 धारा 323/504/506 भादवि मा0 न्याया0 जे0एम -10 मथुरा को दिनांक 23.04.2025 समय 12.00 बजे उसके मसकन ग्राम तेहरा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण -*
1. सद्दाम हुसैन पुत्र छोटू निवासी कराहरी थाना सुरीर मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष
2. धर्म सिंह पुत्र लालचन्द निवासी ग्राम तेहरा थाना सुरीर जिला मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री अभय शर्मा थाना सुरीर, मथुरा ।
2. उ0नि0 सोहनवीर थाना सुरीर, मथुरा ।
3. उ0नि0 बृजेश कुमार थाना सुरीर मथुरा ।
4. हे0का0 509 सत्येन्द्र पचौरी थाना सुरीर मथुरा ।
5. का0 730 रामसुन्दर थाना सुरीर मथुरा ।
More Stories
मथुरा 23 अप्रैल 25*पैदल गश्त/निरीक्षण -थाना वृन्दावन श्री बांके बिहारी जी मंदिर*
मथुरा 23 अप्रैल 25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0
मथुरा23अप्रैल 25*श्री श्री कंचनदास वैदिक फाउंडेशन सन्त सुरक्षा मिशन ने पहलगाम में हुये शहीदों को श्रद्दांजलि दी।