मथुरा 23 अप्रैल 2025*आपूर्ति विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त – राजपाल सिंह
मथुरा से चंद्रवीर सिंह की खास खबर न्यूज़ यूपीआज तक
मथुरा23अप्रैल25*मांट आज भारतीय किसान यूनियन/महात्मा टिकैत/ की बैठक तहसील परिसर में हुई जिसमें किसानों की समस्याओं पर मंथन किया गया जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत आपूर्ति विभाग और लेखपालों से संबंधित थी
भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला प्रवक्ता राजपाल सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना और कहा कि तहसील में आपूर्ति विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है जहां राशन कार्ड धारकों को परेशान किया जा रहा है और बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं किया जा रहा है ऐसा लगता है आपूर्ति विभाग राजनीति के दबाव में काम कर रहा है उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि प्रेमनगर बिजौली में एक तरफा राशन डीलर नियुक्त किया है जो कानून के अनुसार नहीं किया है,वहीं शल्ल में भी ऐसा मामला देखने को मिला है इस भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा, वहीं प्रेमनगर , बिजौली,व शल्ल के लोगों द्वारा अपनी बात कही। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष द्वारा लेखपाल और कानून गो पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने सभी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही ,इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
मेवात 06जुलाई25* नेता चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन जी विरोध में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया