October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा22दिसंबर2024*नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाकर बलात्कार करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मथुरा22दिसंबर2024*नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाकर बलात्कार करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मथुरा22दिसंबर2024*नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाकर बलात्कार करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

 

बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक से

थाना बलदेव पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व बलात्कार करने मे नामजद/ वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय महावन के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक बलदेव थाना बलदेव के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह धामा चौकी इंचार्ज बरौली थाना बलदेव मथुरा द्वारा मय टीम के थाना बलदेव पर दिनांक 08.12.24 को वादी मुकदमा तहरीरी सूचना पर द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध मे दर्ज कराये गये मु0अ0सं0 453/24 धारा 137(2) बी0एन0एस0 बढोत्तरी धारा 64 B.N.S व 5/(J)(ii)/6 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामित/ वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ सोनम उर्फ रणवीर पुत्र उदय सिंह उर्फ पप्पू नि0 बाढौन थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को मुखविर की सूचना पर दिनांक 21.12.24 को समय करीब 20.25 बजे यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 148 किमी सोरई अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
गिरफ्तारी का दिनांक 21.11.24 समय 20.25 बजे,
स्थान- यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 148 किमी सोरई अंडरपास के आसपास ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम-
.सोनू उर्फ सोनम उर्फ रणवीर पुत्र उदय सिंह उर्फ पप्पू नि0 बाढौन थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष

पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 453/24 धारा 137(2) बी0एन0एस0 बढोत्तरी धारा 64 B.N.S व 5/(J)(ii)/6 पोक्सो एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 त्रिलोकी सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह धामा थाना बलदेव मथुरा ।
3. का0 261 शीलेश कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
4. का0 41 पंकज कुमार थाना बलदेव मथुरा ।

Taza Khabar