मथुरा 22 अप्रैल25*बलदेव पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के आदेश के अनुपालन में वांछित/वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक बलदेव के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार द्वारा मय पुलिस बल के वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानो व घरो लगातार पर दबिशे देने पर दिनांक 22.04.25 को वारण्टी अभियुक्त श्याम सिंह पुत्र रामखिलौना निवासी मडौरा थाना बल्देव जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 68/10 धारा 498ए/304बी भादवि0 व ¾ पोक्सो एक्ट थाना बल्देव जिला मथुरा को वारण्टी अभियुक्त के घर ग्राम मडौरा से समय करीब 4.30 बजे गिरफ्तार किया गया है । वारण्टी अभियुक्त श्याम सिंह उपरोक्त का वारण्ट मा0 न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड मथुरा से सम्बन्धित है । उपरोक्त वारण्टी अभियुक्त श्याम सिंह उपरोक्त को सम्बन्धित न्यायालय में पेश करने हेतु भेजा गया ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त¬*
1. श्याम सिंह पुत्र रामखिलौना निवासी मडौरा थाना बल्देव जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना बल्देव मथुरा ।
3. का0 1055 नरवेन्द्र कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..