मथुरा 22 अप्रैल 25* नौकरी के बहाने रूपये ऐंठने वाले एक अभियुक्त को मय मोबाइल फोन के किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्त की धर पकड व गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छाता द्वारा मय पुलिस टीम के दिनांक 22.04.2025 को समय करीब 10.00 बजे जनपद नौएडा के बीटा 02 थाना क्षेत्र के एल्डिगो ग्रीन मीडोज बिल्डींग के पास के सीधे साधे लोगो को नौकरी का झाँसा देकर रुपये ऐंठने वाले एक अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र दानवीर सिंह निवासी ग्राम अगराई थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 28 वर्ष संबंधित 1.मु0अ0सं0 18/2025 धारा 318(4) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 316(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस को जनपद नौएडा के बीटा 02 थाना क्षेत्र के एल्डिगो ग्रीन मीडोज बिल्डींग के पास से एक अदद मोबाइल फोन सेमसंग A14 व फोन कवर में एक अदद डेबिट कार्ड जो बैंक आफ बडोदा के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र दानवीर सिंह निवासी ग्राम अगराई थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 28 वर्ष
*बरामदगीः-*
1. एक अदद मौबाईल फोन सेमसंग A14 व फोन कवर में एक अदद डेबिट कार्ड जो बैंक आफ बडोदा
*आपराधिक इतिहास अभि0- गौरव उपरोक्त -*
1.मु0अ0सं0 18/2025 धारा 318(4) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 316(2),338,336(3),340(2),61(2) बीएनएस थाना छाता मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. कृते प्र0नि0 श्री अमित कुमार चौहान थाना छाता मथुरा
2. उ0नि0 श्री विजय कुमार थाना छाता मथुरा
3. क0आ0 हिमांशू तौमर थाना छाता मथुरा
4. म0का0 1460 संध्या थाना छाता मथुरा
5. हो0गा0 1136 सचिन कुमार थाना छाता मथुरा
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखीमपुर खीरी19अक्टूबर25*डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीपावली पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं।
अयोध्या19अक्टूबर25*हे राम पिता! जो मुझमें ना हो* *जग का ऐसा कोई दोष नहीं।*