मथुरा 22 अक्टूबर 2024* थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 04 साइबर अपराधी किये गये गिरफ्तार
संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 22 अक्टूबर 2024* थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 04 साइबर अपराधी किये गये गिरफ्तार जिनसे 04 मोबाइल फोन व 15 फर्जी सिम कार्ड, 07 फर्जी आधार कार्ड व 2 एटीएम कार्ड व 6 अदद फर्जी आधार कार्ड की छाया प्रति व ब्लैकमेलिंग से सम्बन्धित वीडियो,आडियो चैट आदि का डाटा बरामद । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना शेरगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 21.10.2024 समय 23.50 बजे मुखबिर की सूचना पर सैक्सटार्सन/फर्जी बैंक अधिकारी/पुलिस अधिकारी बनकर जनता के लोगों को उकसाकर व अश्लील वीडियो बनाकर अवैध तरीके धमकी देकर,फर्जी लिंक भेजकर ओटीपी लेकर धन अपने फर्जी बैंक खातों/पेटीएम/फोनपे/गूगल पे इत्यादि में पैसे डलवाने वाले अभियुक्तगण का पर्दाफाश किया गया,फर्जी दस्तावेज सहित 04 अभि0गण ,सम्बन्धित मु0अ0सं0 301/2024 धारा-318(4)/338/336(3)/340(2)/308(2)/351(4) बीएनएस व 66(D),67 IT ACT को खडवाई मोड से करीब 700 मीटर आगे कोसी रोड पर बनी दाहिनी तरफ झोपडी थाना क्षेत्र शेरगढ जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया। जिनसे 04 मोबाइल फोन व 15 फर्जी सिम कार्ड, 07 फर्जी आधार कार्ड व 2 एटीएम कार्ड व 6 अदद फर्जी आधार कार्ड की छाया प्रति व ब्लैकमेलिंग से सम्बन्धित वीडियो,आडियो चैट आदि प्राप्त हुआ है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण गण उपरोक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
*अपराध करने का तरीकाः*– अभियुक्तगण आबादी क्षेत्र से दूर सूनसान जगह/जगंलो में बैठकर सोशल मीडियो(फेसबुक/वाट्सएप्प मैसेन्जर) पर वीडियो कॉल कर व चैट द्वारा लोगों को नग्न होकर बात करने के लिए उकसा कर उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हे अपने जाल में फसांकर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वॉयरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर व्यक्तियो की फैसबुक आईडी व व्हाटसअप मैसेनजर पर रिक्वेस्ट भेजकर अश्लील चैट कर व्यक्तियो को न्यूड होकर बाते करने के लिये उकसाते हैं तथा वीडियो काल करके सामने वाले कालर को एप्लीकेशन व दुसरे फोन मे अश्लील वीडियो चलाकर स्क्रीन रिकार्ड करके वीडियो बना लेते हैं, यदि कोई व्यक्ति नग्न नही होता है तो उस व्यक्ति का चेहरा नग्न वीडियो मे एडिट करके वीडियो बना लेते हैं तथा उस व्यक्ति को वही वीडियो भेजकर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करने का डर दिखाकर उससे अवैध तरीके से अपने फर्जी पेटीएम/फोन-पे/ गूगल-पे/फर्जी एकाउन्ट मे पैसे डलवाते हैं । व्यक्ति बदनामी के डर से पैसे इनके एकाउन्टस मे ट्रान्सफर कर देता है तो उससे कई– कई बार पैसे ट्रान्सफर करवा लेते हैं । जब व्यक्ति पैसे देने मे आना-कानी करता है तो फर्जी सिम से जिसके ट्रूकालर पर साइबर आफिसर/पुलिस आफिसर काल आने पर दिखायी देता है ,उस व्यक्ति को काल करते हैं जिसकी वीडियो बनी है कि तुम्हारी अश्लील वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड हो चुका है तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही होगी, इससे वह व्यक्ति डरकर अपराधियों के फर्जी अकाउन्टस मे फिर पैसे डालता है फर्जी लिंक भेजकर उस पर क्लिक करवाकर उससे ओटीपी नंबर लेते है जिससे उसके एकाउंट से सारे रूपये ट्रान्सफर करवा लेते है । ज्यादा परेशान होकर कुछ व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेते है । पैसे लेकर अपना नम्बर बन्द कर लेते है । जिनके सभी नम्बर व पहचान पत्र/ आधार कार्ड फर्जी होते है । जिसके कारण अपराधी पुलिस की पकड मे नही आते है ।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–*
(1) हरीकिशन पुत्र सीताराम निवासी मंडावर थाना मंडावर जिला दौसा राजस्थान उम्र करीब 24 बर्ष
(2) उमेश पुत्र समेश निवासी ग्राम हलदेना थाना मंडावर जिला दौसा राजस्थान उम्र करीब 23 बर्ष,
(3) सन्नी मीणा पुत्र हरसहाय मीणा ग्राम खेडली कला थाना मंडावर जिला दौसा राजस्थान उम्र करीब 24 बर्ष,
(4) राकेश मीणा पुत्र गिरधारीलाल निवासी गाँव हलदेना मंडावर जिला दौसा राजस्थान उम्र करीब 24 बर्ष
*गिरफ्तारशुदा अभि0गण से बरामदगी का विवरणः–*
1. 04 अदद मोबाइल ।
2. 15 अदद फर्जी सिम कार्ड ।
3. 07 फर्जी आधार कार्ड ।
4. 06 अदद फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रति ।
5. 02 अदद एटीएम ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण का आपराधिक इतिहासः–*
मु0अ0सं0 – 301/2024 धारा-318(4)/338/336(3)/340(2)/308(2)/351(4) बीएनएस व 66(D), 67 IT ACT .
*नोट-अभियुक्त गण राजस्थान के निवासी है । सम्बन्धित थाने से जानकारी की जा रही है ।*
*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणो के नाम*
थानाध्यक्ष श्री नीरज सिंह भाटी थाना शेरगढ,मथुरा ।
उ0नि0 श्री मदन सिंह थाना शेरगढ,मथुरा ।
उ0नि0 श्री मौ0 बिलाल थाना शेरगढ,मथुरा ।
का0 1606 संदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा ।
का0 1971 संदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा.
का0 1711 रजत कुमार थाना शेरगढ मथुरा
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें