July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 22 अक्टूबर 2024* थाना माँट पुलिस, राज्यकर सचल दल एवं आबकारी टीम की संयुक्त चैंकिग के दौरान कुल 12.387 किग्रा सोना(आभूषण) किया बरामद ।

मथुरा 22 अक्टूबर 2024* थाना माँट पुलिस, राज्यकर सचल दल एवं आबकारी टीम की संयुक्त चैंकिग के दौरान कुल 12.387 किग्रा सोना(आभूषण) किया बरामद ।

मथुरा 22 अक्टूबर 2024* थाना माँट पुलिस, राज्यकर सचल दल एवं आबकारी टीम की संयुक्त चैंकिग के दौरान कुल 12.387 किग्रा सोना(आभूषण) किया बरामद ।

 

संवाददाता:- नौरंगी लाल न्यूज़ ऑपरेटर यूपीआजतक (ऑफिसियल ) की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक

 

मथुरा 22 अक्टूबर 2024 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट महोदय के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में थाना माँट पुलिस टीम, राज्यकर सचल दल एवं आबकारी टीम द्वारा आज दिनांक 22.10.2024 को यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा मांट पर चैकिंग के दौरान एक गाडी इन्डीवर (गाडी संख्या UP 32 LA 0033) में 12.387 किग्रा सोना (पैकिंग वजन सहित कुल 16 नग ) बैग सहित बजन 15.688 किग्रा किया बरामद । गहनता से जानकारी करने पर पाया गया कि उक्त ज्वैलरी दिल्ली से देवरिया बिहार लेकर जा रहे थे । बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही थाना माँट से की गयी । उक्त बरामदा माल की कीमत करीब साढे 06 करोड़ है ।

बरामदगी का विवऱण:-
1.कुल 12.387 किग्रा सोना (पैकिंग वजन सहित कुल 16 नग)
2.एक इन्डीवर गाडी संख्या UP 32 LA 0033

बरामद करने वाली टीम का विवऱण:-
1.श्री करतार सिंह असि0 कमिश्नर आगरा (सचल दल)
2.श्री राजीत वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना मांट मथुरा
3.आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा आबकारी टीम मथुरा
4.उ0नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित थाना मांट मथुरा ।
5.है0का0 190 अनिल कुमार थाना मांट मथुरा
6.है0का0 1786 सुनील कुमार
7.का0 1012 आशुतोष भदौरिया थाना मांट मथुरा
8.का0 597 अंकित सिंह थाना मांट मथुरा
9.है0का0 राजबल्लभ शर्मा आबकारी टीम मथुरा
10.का0 ललन सिंह आबकारी टीम मथुरा

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.