मथुरा 21 नवंबर 25*थाना मगोर्रा पुलिस एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमन्चा कारतूस बरामद* ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना मगोर्रा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी पुष्पक चैक वनखडी मौहल्ला डेपिया थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को सौंख मथुरा रोड पर ग्राम ऊचागांव चौराहे के करीब 80 मीटर पहले से एक अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना मगोर्रा पर मु0अ0स0 318/2025 धारा – 3/25 आर्म एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—-*
सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी पुष्पक चैक वनखडी मौहल्ला डेपिया थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—-*
सौंख मथुरा रोड पर ग्राम ऊचागांव चौराहे के करीब 80 मीटर पहले से, दिनाक 21.11.2025 समय 01.10 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अस0 318/2025 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना मगोर्रा मथुरा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
एक अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.थानाध्यक्ष हरीश चौधरी थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 प्रशान्त शर्मा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1683 दिनेश कुमार थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।

More Stories
📰दिल्ली 25नवम्बर 25* दिल्ली में 100 वर्ष पुराना काली माता मंदिर तोड़े जाने पर विवाद
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*