मथुरा 21 दिसंबर 2024*02 अभियुक्तगणों को अवैध 142 किग्रा0 नाजायज गांजा व विना नम्बर की कार सहित गिरफ्तार
*प्रेस नोट थाना हाईवे/स्पेशल टास्क/रिवार्डिंड टीम*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक से
*थाना हाईवे पुलिस एंव स्पेशल टास्क/GVरिवार्डिंड टीम द्वारा 02 अभियुक्तगणों को अवैध 142 किग्रा0 नाजायज गांजा (अनुमानित कीमत करीब 30 लाख) व 08 किग्रा0 वेस्टेज (पोलीथीन आदि) के साथ मय परिवहन वाहन कार बिना नम्बर ईटोस के साथ किया गिरफ्तार*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* के आदेशानुसार जनपद मे नशीले पदार्थों की तस्करी के अपराधों की रोकथाम एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक क्राइम महोदय मथुरा के कुशल निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदय के नेतृत्व में थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत थाना हाईवे पुलिस एंव स्पेशल टास्क/रिवार्डिड टीम द्वारा दिनांक 21/12/2024 को मुखबिर की सूचना पर *(कि एक कार बिना नम्बर इटोस के द्वारा भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ को विशाखापट्टनम से आगरा, मथुरा होकर परिवहन कर विक्री हेतु डींग भरतपुर (राजस्थान) जाने की सूचना पर)* अभियुक्तगण 1-सामून अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी गाँव कालन्द तहसील सरधना जिला मेरठ उम्र करीब 33 वर्ष 2-सारिफ पुत्र नदीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी ईबी 440 जवाहर मौहल्ला पडपड गंज दिल्ली को मय 08 बोरी जिसमे (07 बोरी मे कुल 142 किग्रा0 नाजायज गांजा व एक बोरी मे 08 किग्रा0 वेस्टेज पोलीथीन आदि कुल बजन 150 कि0ग्रा0 मय परिवाहन कार बिना नम्बर ईटोस के साथ असगरपुर तिराहा गोवर्धन रोड थाना हाईवे जनपद मथुरा समय करीब 03.20 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 1185/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण 1-सामून अहमद 2-सारिफ उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. सामून अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी गाँव कालन्द तहसील सरधना जिला मेरठ उम्र करीब 33 वर्ष
2. सारिफ पुत्र नदीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी ईबी 440 जवाहर मौहल्ला पडपड गंज दिल्ली
*अभियुक्तगणों से बरामदगी*
1. 142 किग्रा0 नाजायज गांजा (अनुमानित कीमत करीब 30 लाख)
2. 08 किग्रा0 वेस्टेज (पोलीथीन आदि)
3. कार ईटोस बीना नम्बर प्लेट
4. फर्जी नम्बर प्लेट
*घटना स्थल/दिनांक/समय*
1. असगरपुर तिराहा गोवर्धन रोड थाना हाईवे जनपद मथुरा समय करीब 03.20 बजे दिनांक 21/12/2024
*अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0 1185/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 318(4) बीएनएस थाना हाईवे जनपद मथुरा
अन्य अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेने वाली टीम*
1- श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनद मथुरा
2- श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक स्पेशल टास्क/रिवार्डिड टीम मथुरा
3- श्री अजय वर्मा प्रभारी/उ0नि0 स्पेशल टास्क/रिवार्डिड टीम मथुरा
4- श्री कुशलपाल सिंह चौकी प्रभारी/उ0नि0 सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा
5- श्री रोहन कुचालिया चौकी प्रभारी/उ0नि0 राधापुरम स्टेट थाना हाईवे
6- है0का0 1672 रोहित कुमार स्पेशल टास्क/रिवार्डिड टीम मथुरा
7- का0 2935 सोनू भाटी स्पेशल टास्क/रिवार्डिड टीम मथुरा
8- का0 2936 पवन भाटी स्पेशल टास्क/रिवार्डिड टीम मथुरा
9- है0का0 सन्तोष कुमार स्पेशल टास्क/रिवार्डिड टीम मथुरा
10- है0का0 1125 विनय कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
11- है0का0 1097 प्रवीन कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
12- है0का0 1895 अभिषेक कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
13- है0का0 1281 पवन कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
14- है0का0 995 अनिल कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
15- है0का0 1212 अजय कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
More Stories
तमिलनाडु30दिसम्बर24*भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप
ईटानगर30दिसम्बर24*अरुणाचल प्रदेश में जबरन या लालच देकर धर्मांतरण करने वालों की अब खैर नहीं:
दिल्ली30दिसम्बर24*IPS वितुल कुमार बने CRPF के नए महानिदेशक,