मथुरा 21 दिसंबर 2024*एक 25000 रूपये का ईनामिया वाछिंत बदमाश/गौ तस्कर गिरफ्तार।
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक 25000 रूपये का ईनामिया वाछिंत बदमाश/गौ तस्कर से ग्राम तेहरा धोरेरा जंगल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार । कब्जे से एक अवैध तमन्चा, 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद । पुलिस मुठभेड़ की कार्यवाही के दौरान आरक्षी प्रदीप के घायल होने पर प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया एवं घायल/गिरफ्तारशुदा अभियुक्त/बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।*
गिरफ्तार/ घायल अभियुक्त का नाम व पता:-*
तारिक़ पुत्र दीनू निवासी अकाता थाना कामा जिला डीग,राजस्थान ।
गिरफ्तार/ घायल अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान:-*
ग्राम तेहरा धोरेरा जंगल थाना क्षेत्र जैत ।
गिरफ्तार/ घायल अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
1. एक अवैध तमंचा ।
2. दो जिन्दा कारतूस ।
3. दो खोखा कारतूस ।
4. एक मोटर साइकिल ।
गिरफ्तार/ घायल अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0स0 817/21 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 147/148/149/307 IPC थाना वृन्दावन ।
नोट- अभियुक्त उपरोक्त का अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।*
More Stories
कौशाम्सुबी 22 दिसम्शाबर २०२४ *सन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 *भव्य श्रृंगार किया गया लोहंदी महावीर का*
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ *पीसीएस की परीक्षा में 60 प्रतिशत परीक्षार्थियों की हुई उपस्थित