मथुरा 21 जून 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना मांट पुलिस द्वारा अभियुक्त विष्णु उर्फ भोला पुत्र रामबाबू निवासी नगला गंगा थाना मांट जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 121/2025 धारा 137(2)/65(1)/62 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना मांट मथुरा को राया रोड़ पर दरबे नहर के पुल के पास से दि0 21.06.25 को समय 10.05 am पर गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक-*
गिरफ्तारी दिनांक – – 21.06.2025 को समय करीब 10.05 am
स्थान- राया रोड़ पर दरबे नहर के पुल के पास से
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* –
विष्णु उर्फ भोला पुत्र रामबाबू निवासी नगला गंगा थाना मांट जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 121/2025 धारा 137(2)/65(1)/62 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना मांट मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 श्री जसबीर सिंह थाना मांट मथुरा
2.उ0नि0 श्री विजेन्द्र सिंह थाना मांट मथुरा
3.है0का0 1441 मधुवेन्द्र थाना मांट मथुरा
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*