मथुरा 21 अप्रैल* थाना मांट , अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त (कीमत करीब 7 लाख रुपये) के साथ किया गिरफ़्तार
संवाददाता – मथुरा से क्राइम रिपोर्टर डॉo अजय वर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 21 अप्रैल* थाना माँट एवं आबकारी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप की जा रही चैकिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर 02 अभियुक्तगणों को मय एक मैक्स पिकअप गाडी संख्या BR 06 N 0687 में रखे 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त (कीमत करीब 7 लाख रुपये) के सहित किया गिरफ्तार । श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के निर्देशानुसार अवैध शराब व मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मांट प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 धीरज कुमार मय हमराही फोर्स व आबकारी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से नोएडा से आगरा की तरफ आने वाले संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनो की चैकिंग के दौरान दिनांक 21.04.22 को मुखविर की सूचना पर यमुना एक्सप्रेस – वे माईल स्टोन 101 पर एक एक मैक्स पिकअप गाडी संख्या BR 06 N 0687 में रखी 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त के दो अभियुक्तगण 1 विकाश कुमार पुत्र रामदेव निवासी वार्ड न0 04 गोपालपुर थाना कल्यानपुर जिला समस्तीपुर बिहार 2 बबलू कुमार पुत्र शंभू महतो निवासी वार्ड न0 01 गोपालपुर थाना कल्यानपुर जिला समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त बरामदा माल की कीमत करीब 7,00,000/- ( सात लाख रुपये ) है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता–*
विकाश कुमार पुत्र रामदेव निवासी वार्ड न0 04 गोपालपुर थाना कल्यानपुर जिला समस्तीपुर बिहार
बबलू कुमार पुत्र शंभू महतो निवासी वार्ड न0 01 गोपालपुर थाना कल्यानपुर जिला समस्तीपुर बिहार
*अभियुक्तगण से बरामदगीः-*
60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त ( कीमत लगभग सात लाख रुपये ) ।
एक मैक्स पिकअप गाडी संख्या BR 06 N 0687
*पंजीकृत अभियोग-*
अ0सं0 69/23 धारा 60(1)/63/72 आवकारी अधिनियम थाना मांट मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना मांट मथुरा ।
श्री गौरव मिश्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मथुरा मय टीम
उ0नि0 श्री धीरज कुमार चौकी प्रभारी मांट टोल थाना मांट मथुरा
है0का0 1306 जितेन्द्र कुमार थाना मांट मथुरा
का0 1743 संजय मलिक थाना मांट मथुरा
का0 1012 आशुतोष भदौरिया थाना मांट मथुरा ।
More Stories
पटना29सितम्बर25*भाजपा चाहे जितना ध्यान भटकाए, हम दलित पिछड़ों को उनका हक दिलाने लिए संकल्पित हैं-काँग्रेस
मथुरा 29 सितंबर 25 *उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अंतर्गत सम्मेलन संपन्न*
मथुरा 29 सितंबर 25*“ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना गोविन्दनगर**( त्वरित न्याय )**