August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 21 अगस्त 2023* कस्बा राया से 2 दिन पहले चोरी हुई मोटरसाइकिल को थाना राया पुलिस नहीं कर सकी बरामद।

मथुरा 21 अगस्त 2023* कस्बा राया से 2 दिन पहले चोरी हुई मोटरसाइकिल को थाना राया पुलिस नहीं कर सकी बरामद।

मथुरा 21 अगस्त 2023* कस्बा राया से 2 दिन पहले चोरी हुई मोटरसाइकिल को थाना राया पुलिस नहीं कर सकी बरामद।

 

संवाददाता – मथुरा से योगेश चौधरी की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

मथुरा 21 अगस्त 2023* कस्बा राया से 19 तारीख को चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद करने में थाना राया पुलिस नाकामयाब दिख रही है। सोमवार को चोरी हुई मोटरसाइकिल के मालिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राया पुलिस टाल-मटोल कर रही है लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लगा रही।
बताते चले कि दिनांक 19 अगस्त 2023 को रवेंद्र कुमार पुत्र श्री हुकम सिंह निवासी- जसौली थाना मांट जनपद मथुरा। राया कपड़े खरीदने गया था उसने अपनी मोटरसाइकिल यूपी 85 ए बी 2671 को दुकान के बाहर खड़ा कर दिया था और खरीददारी करने लगा । वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल गायब थी इस बात की जानकारी तुरंत दुकानदार को दी गयी , दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा देखा तो एक अनजान व्यक्ति जो मोटरसाइकिल को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसकी सूचना थाना राया में दिनांक 19 अगस्त को मय वीडीओ के दे दी गयी थी लेकिन आज 21 तारीख तक मोटरसाइकिल का कोई अता-पता नहीं है और न चोर के बारे में कोई जानकारी साझा की गई है।

Taza Khabar