*मथुरा 20 मई 25*सादर प्रकाश नाथ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
कल दिनांक 19/05/2025 सोमवार को जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा और देहात ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मोहन राम सांखला ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों राकेश चौधरी(महासचिव),सज्जन सिंह कर्णावत(महासचिव),प्रेम प्रकाश(महासचिव),देहात ओबीसी विभाग के उपाध्यक्ष राम दयाल डूडी,बाबू लाल (सचिव) टीम के साथ ओबीसी वर्ग की सभी जातियों को राजनीतिक , आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान ,ओबीसी विभाग द्वारा संगठन की मजबूती के लिए, ओर अभी हाल ही में नेता प्रतिपक्ष लोकसभा श्री राहुल गांधी जी ओर शीर्ष नेतृत्व के अथक प्रयासो की वजह से केंद्र सरकार को मजबूरन जातिगत जनगणना की घोषणा से ओबीसी वर्ग, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग को को सामाजिक न्याय की दिशा में उनको वास्तविक अधिकार और प्रतिनिधित्व कैसे मिल सके इस बारे में पूर्व सीएम श्री मान अशोक गहलोत साहब ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह जी डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष राजस्थान श्री टिका राम जी जूली, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग चेयरमैन श्री हरसहाय यादव एवं AICC के नेशनल कॉर्डिनेटर श्री राजेंद्र सैन से विस्तृत चर्चा की।
नरेंद्र शर्मा
ओबीसी विभाग
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*