मथुरा 20 मई 2023* जमुनापार स्थित शनि देव महाराज के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक न्यूज़ मथुरा की रिपोर्ट
एसपी शर्मा के देखरेख में हुआ तथा संपूर्ण लोगन वासियों ने व दूर-दूर से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया वह शनिदेव महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया आज बड़ी सौभाग्य की बात रही की हमारे मंडल ब्यूरो डॉक्टर अजय वर्मा भी वहां पर मौजूद रहे व भंडारे में अपना सहयोग किया तथा भंडारे को बांटने में भी सहयोग किया साथ में स्टेट कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे जिन्होंने सनी देव महाराज की आरती करी वह भंडारे का भोग लगाया डॉ अजय वर्मा द्वारा मंदिर पर हर शनिवार निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाने का वादा किया गया ताकि वहां की आम गरीब जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके तथा हर से हर तरह से सहयोग करने की भी अभिलाषा की गई मंदिर में काफी भीड़ रही तथा लोगों ने बड़े प्रेम से भंडारे को जगह प्रसाद ग्रहण किया तथा शनि देव महाराज से प्रार्थना करें कि हे प्रभु अपना आशीर्वाद हमेशा हमारे ऊपर यूं ही बनाए रखें ऐसा कहा जाता है कि जब कहीं भंडारा होता है तो उसमें अपने आप ही भोजन का स्वाद डबल हो जाता है एक प्

More Stories
बांदा29अक्टूबर25*प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों से भरी बस पलटने से हड़कंप
अयोध्या29अक्टूबर25*सरदार पटेल पदयात्रा से देश में एकता और अखंडता का संकल्प : रामचन्द्र यादव
मेरठ29अक्टूबर25*व्यापारियों की हुई जीत,अब नही चलेगा सेंट्रल मार्केट पर बाबा का बुलडोजर।