मथुरा 20 मई सन 2025 आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विरासत को सम्मान।
मांट संवाददाता पवन सारस्वत की खास खबर यूपी आजतक
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विरासत को सम्मान और सतत विकास की परिकल्पना की सिद्धि के क्रम में आज भगवान वराह की पावन धरा कासगंज को ₹724 करोड़ की लागत की विभिन्न लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं की सौगात प्राप्त हुई।
इस अवसर पर अत्याधुनिक नवीन पुलिस लाइन्स का उद्घाटन भी हुआ। सुरक्षा, सुशासन, विरासत और विकास के समन्वय के साथ डबल इंजन की सरकार में जनपद कासगंज समृद्धि के शीर्ष पर स्थापित हो रहा है।
जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!
More Stories
प्रतापगढ़30अगस्त25*पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सदर विधायक ने दिया परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा.
लखनऊ30अगस्त25*थाना इंदिरा नगर तकरोही इलाकों में की थी महिला के साथ चेन स्नेचिंग,
मथुरा30अगस्त25*कल्याण हमारी प्राथमिकता,स्मृति हमारा संकल्प। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण द्वारा चेक दिये गए