मथुरा 20 दिसंबर 2024*एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक युवक गिरफ्तार।
थाना छाता पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी का एक अदद पंखा (फराटा) व चोरी की एक अदद साइकिल स्पलेण्डर प्लस इंजन नं0 HA10EJEHG56667 के साथ किया गिरफ्तार—*
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना छाता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 20.12.2024 को अभियुक्त ललित पुत्र महेश निवासी बरसाना रोड थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को बरसाना रेलवे ओवर ब्रिज पार करके दाहिनी तरफ सर्विस रोड पर जाने वाले रास्ते की ओर से गिफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा वादी के घर बरसाना चौराहे से किये चोरी गये एक अदद पंखा ( फराटा) सम्बन्धित मु0अ0सं0 617/2024 धारा 305/317(2) बीएनएस व चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस इंजन नं0 HA10EJEHG56667 सम्बन्धित मु0अ0सं0 618/2024 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5)/331(2) बीएनएस को बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा हैं ।
*गिरफ्तारी का दिनांकः–* 20.12.2024 समय 09.40 बजे ।
*गिरफ्तारी का स्थानः*- बरसाना रेलवे ओवर ब्रिज पार करके दाहिनी तरफ सर्विस रोड पर जाने वाले रास्ते की ओर
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* ललित पुत्र महेश निवासी बरसाना रोड थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
*बरामदगी–* एक अदद पंखा (फर्राटा) व चोरी की एक अदद साइकिल स्पलेण्डर प्लस इंजन नं0 HA10EJEHG56667
*आपराधिक इतिहास–* अभियुक्त ललित
01. मु0अ0सं0 617/2024 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना छाता मथुरा
02. मु0अ0सं0 618/2024 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5)/331(2) बीएनएस थाना छाता मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्र0नि0 श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री चन्द्रवीर सिंह थाना छाता मथुरा ।
3. है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह थाना छाता मथुरा ।
4. का0 1684 सोहित कुमार थाना छाता मथुरा ।

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25**सपा ने निषाद समाज को जो दिया उसे भाजपा ने कर दिया खत्म -लौटनराम निषाद*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली*बुधवार, 03 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*