मथुरा 20 अप्रैल 2025* एक अभियुक्त को अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट महोदय के निकट पर्यवेक्षण में श्रीमान थानाध्यक्ष सुरीर मय पुलिस टीम उ0नि0 श्री अमित कुमार, उ0नि0 श्री मानकचन्द्र शर्मा मय है0का0 1015 राघवेन्द्र सिंह व का0 730 रामसुन्दर के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में थाना क्षेत्र में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर खास सूचना पर पुलिस बल द्वारा दिनांक 19.04.2024 को समय करीब 23.35 औहावा पुल से नगला मौजी की तरफ 50 मीटर सर्विश रोड से एक अभियुक्त 1. करन पुत्र दीपक नि0 हरनोल थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्द विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. करन पुत्र दीपक नि0 हरनोल थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान-* दिनांक 19.04.2024 को समय करीब 23.35, स्थान औहावा पुल से नगला मौजी की तरफ 50 मीटर सर्विश रोड से ।
*बरामदगी का विवरण-*
एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्त-*
मु0अ0सं0 0085/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.थानाध्यक्ष श्री अभय शर्मा थाना सुरीर जिला मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना सुरीर जिला मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री मानिक चन्द शर्मा थाना सुरीर जिला मथुरा ।
4.है0का0 1015 राघवेन्द्र सिंह थाना सुरीर जिला मथुरा ।

More Stories
अयोध्या २४ जनवरी २६*रोड क्रास कर रहे युवक को बचाने के चक्कर मे अर्टिगा पलटी, दो घायल
अयोध्या २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सघन चेकिंग अभियान
सुल्तानपुर २४ जनवरी २६*झोलाछापों पर चलेगा डंडा, शिकायत मिलते ही कार्रवाई – मंत्री ओपी राजभर*