मथुरा 20 अप्रैल 2025*थाना छाता पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तारः-*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के कुशल पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक छाता द्वारा मय पुलिस टीम के माननीय न्यायालय मथुरा व जे.एम. छाता महोदय द्वारा जारी वारंट के क्रम में 02 वारंटी अभियुक्तगण 1.दयाचन्द उर्फ भर्रा पुत्र विपती निवासी नौगांव थाना छाता जनपद मथुरा 2.लच्छमन पुत्र दिम्मो निवासी नौगांव थाना छाता जनपद मथुरा सम्बन्धित मु0सं0 290/13 अ0सं0 44/2011 धारा 325/504/506 भादवि को दिनांक 19.04.2025 समय करीब 23.50 बजे इनके मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्द विधिक कार्यवाही की गयी ।
*नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण-*
1.दयाचन्द उर्फ भर्रा पुत्र विपती निवासी नौगांव थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष ।
2.लच्छमन पुत्र दिम्मो निवासी नौगांव थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान-* दिनांक घटना 19.04.2025 समय करीब 23.50 बजे , अभियुक्तगण के मसकन से ।
*आपराधिक इतिहासः— दयाचन्द व लच्छमन उपरोक्त-*
1.मु0सं0 290/13 अ0सं0 44/2011 धारा 325/504/506 भादवि थाना छाता मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना छाता मथुरा
3.उ0नि0 श्री विनोद कुमार थाना छाता मथुरा
4.है0का0 672 प्रदीप कुमार थाना छाता मथुरा
5.का0 1617 देवेन्द्र थाना छाता मथुरा
More Stories
लखनऊ04मई25*टीकरडीह कौशांबी एवं अन्य घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री जी से मिले।*
*वाराणसी04मई25को128 साल के स्वामी शिवानंद बाबा ने वाराणसी में ली अंतिम सांस*
बहराइच04मई25सरकारी जमीन पर बने 3 मदरसे किए गए सीज