मथुरा 20मार्च25* थाना शेरगढ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय 01 नायाजय चाकू के साथ किया गिरफ्तार।*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक से
*श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक थाना शेरगढ के कुशल नेतृत्व में थाना शेरगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त पिन्टू पुत्र श्री भरव सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रान्हेरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा को मय एक अदद छुरा ( चाकू) नाजायज के छाता रोड जाने वाली सडक पर बम्बा की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 0086/25 धारा 4/25 आयुध अधिनियम एक्ट बनाम अभियुक्त पिन्टू उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तः–*
पिन्टू पुत्र श्री भरव सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रान्हेरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समयः–*
स्थान- छाता रोड जाने वाली सडक पर बम्बा की पुलिया के पास, दिनांक 19.03.2025 समय 21.40 बजे।
*बरामदगी का विवरणः–*
एक अदद चाकू/छुरा नाजायज ।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः–*
1.मु0अ0स0 217/2023 धारा 323/506 भादवि थाना शेरगढ जनपद मथुरा।
2. मु0अ0स0 86/2025 धारा 4/25 आयुध अधिनियम शेरगढ जनपद मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा।
2.उ0नि0 श्री प्रबल प्रताप सिंह थाना शेरगढ मथुरा।
3.है0का0 692 अपरबल सिंह थाना शेरगढ मथुरा।
4.है0का0 1557 अजीत सिंह थाना शेरगढ मथुरा।
More Stories
लखनऊ15अक्टूबर25*प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत ₹1,500 करोड़ की धनराशि गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया।
लखीमपुर खीरी15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15अक्टूबर25*महाभारत फेम एक्टर पंकज धीर का हुआ निधन*