January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*

मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*

मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोर (1) प्रिंस उर्फ प्रशान्त पुत्र स्व.कृष्ण निवासी जुलाना बस स्टैण्ड के पास थाना जुलाना जिला जीन्द हरियाणा उम्र 21 वर्ष हाल पता गोवर्धन चौराहे के पास जिला मथुरा (2) एक महिला अभियुक्ता को रंगीली कुंज से जुगल घाट की ओर से चोरी के सामान एवं एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0स0 670/2025 धारा 317(5) बीएनएस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता—*
1.प्रिंस उर्फ प्रशान्त पुत्र स्व.कृष्ण निवासी जुलाना बस स्टैण्ड के पास थाना जुलाना जिला जीन्द हरियाणा उम्र 21 वर्ष हाल पता गोवर्धन चौराहे के पास जिला मथुरा ।
2. एक महिला अभियुक्ता ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
रंगीली कुंज से जुगल घाट की ओर, दिनांक 02.12.2025 समय 13.02 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 670/2025 धारा 317(5) बीएनएस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त प्रिन्स उर्फ प्रशान्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण—*
एक नाजायज चाकू ।

*गिरफ्तारशुदा महिला अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
एक पर्स, एक एटीएम कार्ड SBI न05446700400478976, एक पैसनर कार्ड SBI , एक आधार कार्ड न0 605278738590 बरामद ।

*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.अ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 शिवकुमार शर्मा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1309 विमल कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.का0 2002 बिजेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.म0का0 623 सुमन कुशवाह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

Taza Khabar