October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 2 दिसंबर 2014*79पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा डीसीएम गाड़ी सहित दो युवक गिरफ्तार।

मथुरा 2 दिसंबर 2014*79पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा डीसीएम गाड़ी सहित दो युवक गिरफ्तार।

मथुरा 2 दिसंबर 2014*79पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा डीसीएम गाड़ी सहित दो युवक गिरफ्तार।

बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक से

*थाना छाता पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण को 66 पेटी ROYAL STAG PREMIER WHISKY (750 ml) व 13 पेटी ROYAL GREEN CLASSIC BLENDED WHISKY (750ml) कुल 79 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व एक डीसीएम गाडी रजि0 नं0 BR 06 GD 7240 के साथ किया गिरफ्तार ।*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय* के निकट पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक थाना छाता* के कुशल नेतृत्व में थाना छाता पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.12.2024 को मुखविर की सूचना पर कस्बा चौकी एन0एन0 19 छाता के पास से दो अभियुक्तगण 1.जितेश कुमार पुत्र स्व0 प्रभू साहनी निवासी ग्राम रेवा थाना सरईयाँ जिला मुज्फ्फरपुर बिहार 2.रमन कुमार पुत्र सियाराम साहनी निवासी ग्राम कोवा मौहम्मद थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार को 66 पेटी ROYAL STAG PREMIER WHISKY (750 ml) व 13 पेटी ROYAL GREEN CLASSIC BLENDED WHISKY (750ml) अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का (कुल 79 पेटी) व एक डीसीएम गाडी रजि0 नं0 BR 06 GD 7240 के सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 574/24 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
1.जितेश कुमार पुत्र स्व0 श्री प्रभू साहनी निवासी ग्राम रेवा थाना सरईयाँ जिला मुज्फ्फरपुर बिहार उम्र 30 वर्ष
2.रमन कुमार पुत्र सियाराम साहनी निवासी ग्राम कोवा मौहम्मद थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार उम्र 27 वर्ष ।

*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान दिनाकं व समय:-*
कस्बा चौकी एन0एन0 19 छाता के पास थाना क्षेत्र छाता, दिनांक 02.12.2024 समय 11.40 बजे ।

*अभियुक्तगण जितेश व रमन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण:-*
मु0अ0स0 574/24 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना छाता जनपद मथुरा ।

*अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण:-*
1.66 पेटी ROYAL STAG PREMIER WHISKY (750 ml) अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का
2.13 पेटी ROYAL GREEN CLASSIC BLENDED WHISKY (750ml) अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का
3.एक डीसीएम गाडी रजि0 नं0 BR 06 GD 7240

*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-*
1.प्र0नि0 श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना छाता जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री सहेन्द्र सिंह थाना छाता जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0यू0टी0 अक्षय कुमार थाना छाता जनपद मथुरा ।
5.है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह थाना छाता जनपद मथुरा ।
6.है0का0 1442 अवनीश कुमार थाना छाता जनपद मथुरा ।
7.है0का0 1393 कमलेन्द्र कुमार थाना छाता जनपद मथुरा ।