मथुरा 2 जून 25* नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना में वाँछित 01 बदमाश घायल/गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि दिनांक 01.06.2025 को समय करीब 11:40 बजे रात्रि थाना जैत पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर छटीकरा पुल से पहले रजवाहे की पटरी से थाना गोविन्दपुरी दिल्ली में पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2025 धारा 64(1) भारतीय न्याय संहिता व 6 पोक्सो अधिनियम में नाबालिग लडकी के साथ बलात्कार की घटना में वांछित अभियुक्त अंकुर भारद्वाज पुत्र बृजेन्द्र कुमार निवासी घीयामण्डी चौक बाजार थाना कोतवाली जिला मथुरा जो D-16/2015 का गैंग का सदस्य है व थाना गोविन्द नगर क्षेत्र का एक शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर है जो एक अपाचे मोटर साइकिल काले हल्की लाल रंग से गोवर्धन की तरफ से छटीकरा वृन्दावन की तरफ जा रहा है जिसके पास अवैध असलाह कारतूस है, उक्त सूचना पर थाना जैत पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी तो अभियुक्त खुद को बचाने के लिये भागने का प्रयास करना लगा । पुलिस टीम से अपने आप को घिरा हुआ देख उसके द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही की गयी जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल हो गया । घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा गया है,कब्जे से एक अवैध तमन्चा, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, एक मोबाइल रेडमी कम्पनी व घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटर साइकिल UP 85 CU 9408 बरामद,बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरुध थाना जैत पर मु0अ0सं0 265/25 धारा 109 भारतीय न्याय संहिता (पु0मु0) व 3/25/27 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिल्ली के थाना गोविन्दपुरी में 16/2015 का गैंग का सदस्य/हिस्ट्रीशीटर अंकुर भारद्वाज के द्वारा एक नाबालिग लडकी के साथ रेप की घटना कारित की गयी । जिसके संबंध में थाना गोविन्दपुरी दिल्ली में मु0अ0सं0- 61/2025, धारा- 64(1) भारतीय न्याय संहिता व 6 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया था व D-16/2015 का गैंग का सदस्य HS 121 A अंकुर भारद्वाज उर्फ अंकुर पण्डित के विरुद्ध दर्जन भर मुकदमें संगीन धाराओं मे पंजीकृत है ।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
HS 121 A अंकुर भारद्वाज उर्फ अंकुर पण्डित पुत्र बृजेन्द्र कुमार निवासी घीयामण्डी चौक बाजार थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 35 बर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
छटीकरा पुल से राधाकुण्ड रोड पर से रजवाहे पटरी थाना क्षेत्र जैत जनपद मथुरा,दिनांक- 01.06.25 समय करीब 11:40 बजे रात्रि ।
*बरामदगी-*
01.एक अवैध तमन्चा
02.तीन कारतूस .315 बोर जिन्दा
03.दो खोखा कारतूस
04.घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटर साइकिल UP 85 CU 9408
05.एक मोबाइल रेडमी कम्पनी ।
*अभियुक्त अंकुर भारद्वाज उर्फ अंकुर पण्डित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0- 309/2024, धारा- 3/25 आयुध अधिनियम, थाना- गोवर्धन, जनपद- मथुरा ।
2.मु0अ0सं0- 1334/2017, धारा- 364ए भा0द0वि0, थाना- कोतवाली, जनपद- मथुरा ।
3.मु0अ0सं0- 805/2017, धारा- 394/411/420 भादवि, थाना- गोविन्दनगर, जनपद- मथुरा ।
4.मु0अ0सं0- 1290/2017, धारा- 392/411 भादवि, थाना- कोतवाली, जनपद- मथुरा ।
5.मु0अ0सं0- 952/2017, धारा- 394/411 भादवि, थाना- गोवर्धन, जनपद- मथुरा ।
6.मु0अ0सं0- 305/2016, धारा- 384/307/323/504/506 भादवि, थाना- गोविन्दनगर, जनपद- मथुरा ।
7.मु0अ0सं0- 39/2015, धारा- 394/411 भादवि, थाना- गोविन्दनगर, जनपद- मथुरा ।
8.मु0अ0सं0- 214/2014, धारा- 147/148/149/307 भादवि, थाना- गोविन्दनगर, जनपद- मथुरा ।
9.मु0अ0सं0- 195/2014, धारा- 392/411 भादवि, थाना- गोविन्दनगर, जनपद- मथुरा ।
10.मु0अ0सं0- 68/2012, धारा- 364 भादवि, थाना- गोविन्दनगर, जनपद- मथुरा ।
11.मु0अ0सं0- 61/2025, धारा- 64(1) भारतीय न्याय संहिता व 6 पोक्सो अधिनियम, थाना- गोविन्दपुरी, दिल्ली ।
12.मु0अ0सं0 265/25 धारा 109 भारतीय न्याय संहिता (पु0मु0) व 3/25/27 आयुध अधिनियम ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.नि0 श्री अश्वनी कुमार- थाना जैत जनपद मथुरा
2.व0उ0नि0 महावीर सिंह थाना जैत जनपद मथुरा
3.उ0नि0 मोमराज सिंह थाना जैत जनपद मथुरा
4.उ0नि0 श्री आकाश चौहान थाना जैत जनपद मथुरा
5.उ0नि0 रामदेव शर्मा थाना जैत जनपद मथुरा
6.उ0नि0 नरेश कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
7.है0का01890 जुगेन्द्र सिंह थाना जैत जनपद मथुरा
8.का0 1129 सतेन्द्र पाल थाना जैत जनपद मथुरा
9.है0का0 1270 राजीव कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
10.का0 1630 प्रदीप कुमार थाना जैत जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*