मथुरा 2 जून 25*थाना छाता पुलिस ने महिला से छेडछाड़ के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि थाना छाता पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.06.2025 को समय करीब 19.15 बजे महिला से छेडछाड़ करने वाले एक नफर अभियुक्त मनीष पुत्र नथोली निवासी मौहल्ला जाटव जादौन कस्बा व थाना छाता मथुरा को उसके घर/मसकन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त थाना छाता के मु0अ0सं0 256/25 धारा 76/191(2)/115(2)/333/351/352(2) बीएनएस में वांछित चल रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
मनीष पुत्र नथोली निवासी मौहल्ला जाटव जादौन कस्बा व थाना छाता मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
अभियुक्त का घर मौहल्ला जाटव जादौन कस्बा छाता दिनांक 01.06.25 समय करीब 19.15 बजे ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त-*
मु0अ0सं0 256/25 धारा 76/191(2)/115(2)/333/351/352(2) बीएनएस थाना छाता जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री साहिल हसन थाना छाता मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री अक्षय कुमार थाना छाता मथुरा ।
4.म0उ0नि0 शकुन वेदवान थाना छाता मथुरा ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।