January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 2 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से 06 चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।*

मथुरा 2 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से 06 चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।*

मथुरा 2 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से 06 चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोर/अभियुक्तगण (1) अमित पुत्र गिरवर निवासी ग्राम गैंयरा थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष (2) विकास पुत्र वीरपाल सिंह निवासी ग्राम जोगपुरा थाना राया जिला मथुरा उम्र 22 वर्ष को बरेली जयपुर हाईवे ओवर ब्रिज से बल्देव की तरफ करीब 50 मीटर की दूरी बल्देव राया रोड से 06 चोरी की मोटर साइकिलो के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राया पर मु0अ0स0 04/2026 धारा 317(5) बी0एन0एस0 व धारा 35(1)/106 बी0एन0एस0एस0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

*संक्षिप्त विवरण—* अभियुक्तगण शातिर एवं आपराधिक किस्म के है । दोनो अभियुक्तगण एक साथ मिलकर मथुरा व आस पास के अन्य जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा कहीं भी सूनसांन स्थान पर इकट्ठा कर उन्हें गाडी में भरकर दूर जिलों में अनजान व्यक्तियों को कम दामों में बेच देते हैं । जिससे मिले रूपयो को आपस में बाँट कर उन्हें खर्च कर लेते हैं । अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 30.12.2025 को रजवाहा कुरसन्डा गांव के बम्बा की पटरी से एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस रंग सिल्वर नम्बर UP85BJ7645 को खडी करके अपने खेतों की तरफ चला गया तो कुछ समय बाद ही हमने इसको मौका पाकर चोरी करके लेकर भाग गये थे । अभियुक्तगण उसी चोरी गई मोटर साइकिल से बल्देव की तरफ से राया की तरफ आ रहे थे । मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण उपरोक्त को बरेली जयपुर हाईवे ओवर ब्रिज से बल्देव की तरफ करीब 50 मीटर की दूरी बल्देव राया रोड से 06 चोरी की मोटर साइकिलो के साथ गिरफ्तार कर लिया ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
1.अमित पुत्र गिरवर निवासी ग्राम गैंयरा थाना राया जिला मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
2.विकास पुत्र वीरपाल सिंह निवासी ग्राम जोगपुरा थाना राया जिला मथुरा उम्र 22 वर्ष ।

*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
बरेली जयपुर हाईवे ओवर ब्रिज से बल्देव की तरफ करीब 50 मीटर की दूरी बल्देव राया रोड से, दिनांक 01.01.2026, समय 23:40 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अमित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास —*
1.मु0अ0सं0 208/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना रिफाईनरी जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0 236/2025 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/318(4) बी0एन0एस0 थाना रिफाईनरी जनपद मथुरा
3.मु0अ0सं0 218/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना सदर बाजार जनपद मथुरा
4.मु0अ0सं0 223/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना सदर बाजार जनपद मथुरा
5.मु0अ0सं0 387/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
6.मु0अ0सं0 258/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना जमुनापार जनपद मथुरा
7.मु0अ0सं0 003/2026 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना राया जनपद मथुरा
8.मु0अ0सं0 004/2026 धारा 317(5) बी0एन0एस0 व धारा 35(1)/106 बी0एन0एस0एस0 थाना राया जनपद मथुरा

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विकास उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण–*
1.मु0अ0सं0 208/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना रिफाईनरी जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0 236/2025 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/318(4) बी0एन0एस0 थाना रिफाईनरी जनपद मथुरा
3.मु0अ0सं0 218/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना सदर बाजार जनपद मथुरा
4.मु0अ0सं0 223/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना सदर बाजार जनपद मथुरा
5.मु0अ0सं0 258/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना जमुनापार जनपद मथुरा
6.मु0अ0सं0 003/2026 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना राया जनपद मथुरा
7.मु0अ0सं0 004/2026 धारा 317(5) बी0एन0एस0 व धारा 35(1)/106 बी0एन0एस0एस0 थाना राया जनपद मथुरा

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण–*
1.मोटर साईकिल स्पलैण्ड़र प्लस रंग सिल्वर रजि0न0 UP85BJ7645
2.मोटर साईकिल स्पलैण्ड़र UP85CS8674 चैचिस न0- MBLHAW237R4G08407
3.मोटर साईकिल स्पलैण्ड़र प्लस बिना नम्बर प्लेट व चैसिस नम्बर खुर्द बुर्द है ।
4.मोटर साईकिल अपाचे रंग सफेद रजि0 न0-UP85CH3186 चैचिस न0- MD634BE87P2C04509
5.मोटर साईकिल हीरो रंग काला बिना नम्बर प्लेट व चैसिस नम्बर खुर्द बुर्द है
6.मोटर साईकिल स्पलैण्ड़र रंग काला रजि0न0- UP81CX4192 चैसिस न0-MBLHAW111NHA1966

*अभियुक्तगण को गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 रविन्द्र बाबू थाना राया जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 त्रिदेव शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
5.उ0नि0 महेन्द्र सिंह भदौरिया थाना राया जनपद मथुरा ।
6.है0का0 966 प्रताप सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
7.है0का0 1153 अमित कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
8.है0का0 224 नीरज कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।

Taza Khabar