मथुरा 2 अप्रैल 2025*पुलिस मुठभेड एक अभियुक्त गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
बरसाना पुलिस द्वारा दिनांक- 02.04.2025 समय- 12:25 बजे गोवर्धन-बरसाना रोड पर दौरान-ए-चेकिंग अभियुक्त साहब सिंह पुत्र दौलत निवासी खोटपुरी थाना कामां राजस्थान को चोरी की बाइक, मोटर साइकिल चुराने में प्रयुक्त मास्टर चाभी तथा एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त साहब सिंह उपरोक्त से की गयी पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि मेरा दूसरा साथी हरिओम कमई रोड पर स्थित बंद भट्टे पर मेरा इंतजार कर रहा है वहां पर चोरी की बहुत सारी मोटर साईकिल मौजूद है। अभियुक्त साहब सिंह उपरोक्त की निशान देही पर नगला जरैला से कमई की ओर जाने वाले मार्ग पर बन्द पड़े भट्टे पर, मु0अ0सं0 119/2022 धारा-382 भा0द0वि0 थाना-बैर, जिला-भरतपुर, राजस्थान, में 5000 रूपये का ईनामिया अन्तर्राज्यीय अपराधी/शातिर बदमाश एक अभियुक्त हरिओम पुत्र जगदीश निवासी राकौली थाना बरसाना जनपद मथुरा (उम्र करीब 24 वर्ष) को पुलिस मुठभेड़ दौरान अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त हरिओम उपरोक्त के कब्जे से 12 चोरी की मोटर साइकिल, एक अवैध तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर, एक मास्टर चाभी बरामद हुयी । बरामद चोरी की मो0सा0 के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। घायल अभियुक्त को नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भिजवाया गया।
*गिरफ्तारशुदा/घायल अभियुक्त का नाम व पता–*
हरिओम पुत्र जगदीश निवासी राकौली थाना बरसाना जनपद मथुरा (उम्र करीब 24 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
नगला जरैला से कमई की ओर जाने वाले मार्ग पर बन्द पड़ा भट्टा, दिनांक- 01.04.2025 समय- 12:25 बजे
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त हरिओम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–*
1) अ0सं0 590/2018 धारा 379,411 भादवि थाना गोवर्धन जिला मथुरा
2) अ0सं0 623/2018 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादव थाना गोवर्धन जिला मथुरा
3) अ0सं0 474/2020 धारा 392,411, 120बी भादवि थाना कोसीकला जिला मथुरा
4) अ0सं0 95/2025 धारा 209 बीएनएस थाना जैत जिला मथुरा
5) अ0सं0 320/2022 धारा 307 भादवि थाना जैत जिला मथुरा
6) अ0सं0 120/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फरह जिला मथुरा
7)अ0सं0 186/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 307,392,411 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना फरह जिला मथुरा
8) अ0सं0 190/2020 धारा 328,392,411,120बी भादवि थाना फरह जिला मथुरा
9) अ0सं0 07/2023 धारा 174ए भादवि थाना बरसाना जिला मथुरा
10) अ0सं0 86/2019 धारा 307,325 भादवि थाना बरसान जिला मथुरा
11) अ0सं0 87/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बरसाना जिला मथुरा
12) अ0सं0 386/2021 धारा 366 भादवि थाना बरसाना जिला मथुरा
13) अ0सं0 08/2019 धारा 394 भादवि थाना मुण्डकटी जिला पलवल हरियाणा
14) अ0सं0 270/2022 धारा 392 भादवि थाना महवा जिला दौसा राजस्थान
15) अ० सं० 119/2022 धारा 382 भादवि भाना बेर जिला भरतपुर राजस्थान ( इनाम 5000 रुपये)
अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*बरामदगी का विवरण–*
1. 13 चोरी की मोटर साइकिल
2. एक अवैध तमंचा .315 बोर
3. 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. 02 खोखा कारतूस .315 बोर
4. एक मास्टर चाभी बरामद (मोटर साईकिल चोरी हेतु प्रयुक्त)
More Stories
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*