मथुरा 19 मार्च 2025* एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बलदेव के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 वीर सिंह यादव द्वारा मय टीम के दिनांक 18.03.25 को अजयपाल के टयूबवैल के थोडा आगे बम्बे पर बनी पुलिया के पास से एक अभियुक्त पुनीत पुत्र रमेशचन्द्र नि0 ग्राम जिरोली थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 18 वर्ष को मुखविर की सूचना पर समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसकी जामा तलाशी पर एक अवैध तंमचा देशी .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर जिसकी पैंदी पर KF 8MM लिखा हुआ बरामद हुआ है । तमंचा व कारतूस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बलदेव मथुरा पर मु0अ0सं0 88/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट बनाम पुनीत उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -*
पुनीत पुत्र रमेशचन्द्र नि0 ग्राम जिरोली थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 18 वर्ष।
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –*
गिरफ्तारी का दिनांक – 18.03.25 समय 23.30 बजे।
गिरफ्तारी का स्थान- अजयपाल के टयूबवैल के थोडा आगे बम्बे पर बनी पुलिया के पास ।
*गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी-*
1.एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर ।
2.एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
*पंजीकृत अभियोग -*
मु0अ0सं0 88/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 त्रिलोकी सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
2.उ0नि0 वीर सिंह यादव थाना बलदेव मथुरा ।
3.उ0नि0 विनीत कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
4.है0का0 1496 संजीव कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
5.का0 386 ओमप्रकाश थाना बलदेव मथुरा ।
More Stories
नई दिल्ली18अप्रैल25*यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर किसने किया हमला?, रूस ने दी सफ़ाई*….
लखनऊ18अप्रैल25*सीएम योगी का प्रदेश वासियों के लिए संदेश*
बुलंदशहर18अप्रैल25- ट्रैक्टर चोर भवनेश उर्फ अंकुर से पुलिस की मुठभेड़।