मथुरा 19 मार्च* रमणरेती पर लगी यात्रियों की काफी भीड़।
संवाददाता- बिजेंदर मीडिया इंचार्ज मथुरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 19 मार्च* यात्रियों की काफी भीड़ रमणरेती पर देखने को मिली श्री कृष्ण भगवान के चरणों में यात्रियों ने अपनी आस्था का प्रभाव दिखाते हुए काफी भीड़ में श्री कृष्ण भगवान को भोग लगाया और सभी यात्रियों ने मिलकर के कीर्तन व भजन संध्या का आयोजन किया प्रोग्राम जिसमें महिला बच्चे पुरूष ने सभी ने मिलकर के भाग लिया और आनंद लेते हुए नाचते गाते झूमते हुए सभी ने जय जयकार किए कृष्ण भगवान जय राधे जय राधे जय राधे।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*