मथुरा 19 मई 25* मारपीट/फायरिंग करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त थाना हाईवे पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायल/गरिफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना हाईवे पुलिस द्वारा दिनांक 19/05/2025 समय 01.45 बजे मुखबिर की सूचना (दिनांक 11.05.2025 को मंडी क्षेत्र मे दुकान पर हुई फायरिंग की घटना में नामित व वांछित अभि0 सिद्धार्थ उर्फ कृष्णा पुत्र रौतान सिंह नि0 हंसराज कालोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकिल से पालीखेडा की और से सौंख रोड की ओर जायेगा, यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। ) उक्त सूचना पर मु0अ0सं0 432/2025 धारा 191(2)/115(2)/352/351(2)/109 बीएनएस में वांछित अभियुक्त सिद्धार्थ उर्फ कृष्णा पुत्र रौतान सिंह नि0 हंसराज कालोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र 22 वर्ष को महाराजा वैशाली कालोनी के पास सौंख रोड के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान मय माल एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाल में फंसा हुआ, दो अदद मिस्ड कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल पल्सर बिना नम्बर व चेसिस नम्बर MD2A11CX0SPM21589 के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त सिद्धार्थ उर्फ कृष्णा पुत्र रौतान सिंह नि0 हंसराज कालोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीव 22 वर्ष से पुलिस मुठभेड एंव बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0468/2025 धारा 109 बीएनएस (पु0मु0) व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*संक्षिप्त विवरण-* वादी मुकदमा श्री विजय अग्रवाल पुत्र श्री राकेश अग्रवाल निवासी महेन्द्र नगर मण्डी चौराहा मथुरा थाना हाईवे मथुरा की लिखित तहरीर के आधार पर बावत दिनांक 11/05/2025 समय करीव सुवह 11.00 बजे कुछ मोटर साइकिल पर सवार अनिल ठाकुर, सुनील ठाकुर, शौर्य, सिद्धार्थ, हरिदास, सुभाष व अन्य लोगो द्वारा वादी के घर पर बनी दुकान पर बैठे बौबी पुत्र श्री शिवचरन निवासी गढी पीताम्वर थाना मांट मथुरा पर उक्त लोग ने बिना किसी बात के गाली गलौज करने पर जब मना किया तो उक्त लोग द्वारा मारपीट एंव फायरिग करने लगे उक्त लोगो ने जान से मारने कि नियत से गोली चलाई वहाँ पर मौजूद अर्जुन पुत्र श्री दिनेश निवासी महेन्द्रनगर थाना हाईवे मथुरा के लग गयी तथा जमीन पर गिर गया । तथा मदन मोहन पुत्र श्री केशवदेव निवासी महेन्दनगर थाना हाईवे के गोली की वारूद लगा के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें आज दिनांक 19/05/2025 को अभियुक्त सिद्धार्थ उर्फ कृष्णा पुत्र रौतान सिंह नि0 हंसराज कालोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीव 22 वर्ष को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
1. सिद्धार्थ उर्फ कृष्णा पुत्र रौतान सिंह नि0 हंसराज कालोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीव 22 वर्ष ।
*अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- महाराजा वैशाली कालोनी के पास सौंख रोड के पास थाना हाईवे जनपद मथुरा दिनांक 19/05/2025 समय करीब 01.45 बजे।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण-*
1.एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाल में फंसा हुआ
2.दो अदद मिस्ड कारतूस 315 बोर
3.एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
4.एक अदद मोटर साइकिल पल्सर बिना नम्बर, चेसिस नम्बर MD2A11CX0SPM21589
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0स0सं0 0432/2025 धारा 191(2)/115(2)/352/351(2)/109 बीएनएस थाना हाईवे जनपद मथुरा।
2.मु0अ0सं0 0468/2025 धारा 109 बीएनएस (पु0मु0) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाईवे जपनद मथुरा।
3.मु0अ0सं0 0108/2022 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा।
4.मु0अ0सं0 0342/2024 धारा 147/307/323/506 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा।
*अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम-*
1-श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनपद मथुरा।
2-श्री विक्रान्त तोमर उ0नि0/चौकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा।
3-श्रीमती मिथलेश उपाध्याय म0उ0नि0/बालाजीपुरम थाना हाईवे जनपद मथुरा।
4-श्री सावेज चौधरी थाना हाईवे जनपद मथुरा।
5-है0का0 1141 दीपेन्द्र सिंह चौकी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा
6-है0का0 चालक 1181 शैलेन्द्रपाल सिंह चौकी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा।
7-है0का0 995 अनिल कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
8-है0का0 1212 अजय कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
9-है0का0 1539 दुर्विजय सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा।
10-का0 1566 मोहित शर्मा थाना हाईवे जनपद मथुरा।
More Stories
नई दिल्ली18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश/विदेश/प्रदेश…..⤵️
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ18अक्टूबर25 *ॐ धनवन्तरयै नमः* *आपको पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई!*