October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 19 मई 2003*घेरकर जान से मारने का प्रयास करने की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण गिरफ्तार*

मथुरा 19 मई 2003*घेरकर जान से मारने का प्रयास करने की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण गिरफ्तार*

मथुरा 19 मई 2003*घेरकर जान से मारने का प्रयास करने की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण गिरफ्तार*

*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा ग्राम फालैन में दो युवको को खेत से आते समय घेरकर जान से मारने का प्रयास करने की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण गिरफ्तार*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा ग्राम फालैन में अपने खेत से काम करके अपने घर लौट रहे दो युवको को रास्ते में घेरकर जान से मारने का प्रयास करने की घटना से सम्बन्धित दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

*घटना का विवरणः-*
थाना कोसीकलाँ के ग्राम फालैन के कल्लो पुत्र गिर्राज व श्यामवीर पुत्र राजेन्द्र अपने खेत से काम करके अपने घर लौट रहे थे, ग्राम फालैन के ही रहने वाले 1. जुगेन्द्र 2. रोहताश 3. लखन पुत्रगण मूलचन्द 4. कुन्दन पुत्र भूप सिह 5. सरमन पुत्र कुन्दन 6. अमरी पुत्र नन्दराम 7. नानक पुत्र सोहन लाल 8. वृजेश पुत्र लखन 9. जीतन पुत्र अमरचन्द 10. रामकिशन पुत्र अमरचन्द नें दोनों को रास्ते में घेरकर उनके साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे प्राथमिक ईलाज हेतु सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से चिकित्सक द्वारा उन्हे आगे के ईलाज के लिए जिला अस्पताल मथुरा/हायर सैन्टर रैफर कर दिया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोसीकलाँ पर वादी मुकदमा श्री धर्मलाल पुत्र गिर्राज निवासी ग्राम फालैन थाना कोसीकला जिला मथुरा की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 271/2023 धारा 147/148/149/323/307/506 आईपीसी पंजीकृत हुआ था। घटना के तुरन्त बाद ही पुलिस टीम अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए मामूर हुई।

*पुलिस कार्यवाही का विवरणः-*
दिनांक 18.05.2023 को थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम को उक्त प्रकरण में एक बडी सफलता उस समय हाथ लगी जब पुलिस टीम द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त प्रकरण में सम्मिलित दो अभियुक्तगणों को समय 22:20 बजे नंगला मेव से बिशम्भरा जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया, दिनांक 18.05.2023 को पुलिस टीम थाना कोसीकलाँ को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित वाछित अभियुक्तगण 1. लखन उर्फ पप्पू पुत्र मूलचन्द उम्र करीब 40 वर्ष 2. जोगेन्द्र पुत्र मूलचन्द उम्र करीब 36 वर्ष निवासीगण ग्राम फालैन थाना कोसीकलां जनपद मथुरा जो कि नंगला मेव से बिशम्भरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर अपने खेत पर मौजूद हैं, इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो अभियुक्तगण पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने लगा, परन्तु पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड लिया, पकडे गये अभियुक्तगण नें पूछताछ पर बताया कि हमारे घर से सामने डाक्टर कन्हैया पुत्र वेदीराम की डाक्टर की दुकान थी, वर्ष 2021 में हमारा झगडा डाक्टर कन्हैया से हो गया था, जिसमें कन्हैया नें हमारे ऊपर मुकदमा लिखवा दिया था, जिसमें धर्मलाल व गाँव के अन्य लोगों नें डाक्टर कन्हैया की मदद की थी व मुकदमा में हमारा राजीनामा नहीं होने दे रहे थे, तभी से हम लोग इनसे रंजिश मानते है, घटना वाले दिन मौका पाकर हमनें कल्लो व श्यामवीर को खेत से आते समय दबोच लिया और उन्हे जान से मारने के लिए उन पर लाठी डण्डो व सरिया से मारपीट की तथा कल्लो के गले में साफी डालकर उसका गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की थी, परन्तु मौके पर लोगों के आ जाने से हम लोग इन्हे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये, हमे माफ कर दो, अभियुक्तगण को उसके अपराध से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तः–*
1. लखन उर्फ पप्पू पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम फालैन थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष।
2. जोगेन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम फालैन थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष।

*अभियुक्त आपराधिक इतिहासः-*
1. लखन उर्फ पप्पू पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम फालैन थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष।
a. मु0अ0सं0 0271/2023 धारा 147/148/149/323/307/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
b. मु0अ0सं0 294/2022 धारा 427/504/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
c. मु0अ0सं0 768/2021 धारा 147/148/149/308/323/342/504/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।

2. जोगेन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम फालैन थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष।
a. मु0अ0सं0 0271/2023 धारा 147/148/149/323/307/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
b. मु0अ0सं0 768/2021 धारा 147/148/149/308/323/342/504/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
c. मु0अ0सं0 0026/2022 धारा 147/148/149/323/324/427 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।

अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. अनुज कुमार थाना प्रभारी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री प्रवीन तेवतिया चौकी प्रभारी गोपालबाग थाना कोसीकलाँ मथुरा।
3. है0का0 1304 राम प्रवेश थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4. है0का0 1555 संजीव कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
5. का0 2086 अजय कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।

Taza Khabar