मथुरा 19 मई सन 2025 श्री बांके बिहारी पेट्रोल पंप पर हो रही धांधले बाजी
मांट संवाददाता पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआज तक
गांव मांट राजा में राय वाले रोड पर श्री बांके बिहारी पेट्रोल पंप पर हो रही धांधली बाजी पवन कुमार अपनी मोटरसाइकिल मैं पेट्रोल डलवाने गए वहां पर ओम प्रकाश पेट्रोल डाल रहा था उसने पेट्रोल डालते समय₹50 से₹100 पर पहुंचा दिया मीटर में झटका मार कर मीटर को पवन कुमार देख रहा था तभी पेट्रोल डालने वाले ओमप्रकाश को पवन ने बोला कि यह ₹50 से ₹100 पर कैसे पहुंच गई उसने बोला कि यहां पर हम ऐसे ही पेट्रोल डालते हैं डलवाना है तो डलवाओ नहीं तो जाओ यहां से मुझसे बकवास मत करो पवन कुमार ने बोला कि 200 पेट्रोल डलवाओ तो 100 की पेट्रोल देगा और जनता को पागल बनाएगाओर मुझे अपना पेट्रोल दोबारा से नपवाना है तो पेट्रोल डालने वाले ओमप्रकाश ने बदतमीजी से और अभद्रता से बात की और गाली गलौज की और बोला जिससे शिकायत करनी है कर दो मुझे किसी से डर नहीं है कम पेट्रोल डालने वाला ओमप्रकाश ने ₹200 की पेट्रोल ना डालकर₹100 की पेट्रोल दी है पेट्रोल डालने वाला ओमप्रकाश ज्यादातर सभी के साथ ऐसा व्यवहार करता
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*